Singapore Open 2022: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

पी वी सिंधू ने सिंगापुर ओपन में वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19- 21, 21-19, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PV Sindhu ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
नई दिल्ली:

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19- 21, 21-19, 21-18 से हराया. अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा.

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14-21, 22-20, 21-18 से जीता.

अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा.

वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए.

वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अश्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21-9, 21-13 से एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को हराया.

India Predicted XI vs ENG: दूसरे वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में क्या कोई बदलाव संभव? 

* रविचंद्रन अश्विन की चेतावनी, ‘प्लेयर्स को Bazball ब्रांड के क्रिकेट से सावधान रहने की जरुरत' 

VIDEO: टीम इंडिया को मिला नया स्पिनर, चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड में गेंदबाजी करते देखिए

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
California Wildfire: America में लगी आग से अब तक कई देशों की GDP के बराबर का नुकसान | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article