सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के क्वार्टर फाइनल में ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी की जापानी जोड़ी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ उन्होंने पुरुष युगल में भारत का इस प्रतियोगिता का पहला पदक पक्का किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy
नई दिल्ली:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty) की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी की विश्व में दूसरे नंबर की जापानी जोड़ी को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Championships 2022) में अपना पहला पदक पक्का किया. इस दोनों से इस माह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था.

विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Badminton Championships) में अपने लिए पदक सुनिश्चित किया.

यह भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में युगल में दूसरा पदक है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला युगल में पदक जीता था.

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

इतिहास रचने के लिए Neeraj Chopra एक बार फिर तैयार, डायमंड लीग में दिग्गजों से टक्कर, जानिए डिटेल्स

इससे पहले एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला का विजय अभियान तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ समाप्त हो गया.

गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को हराया था.

‘जब मैंने विराट को प्रैक्टिस करते देखा, मैं ऐसा हैरान हुआ..', Rashid Khan ने एशिया कप से पहले सुनाई दिलचस्प कहानी

Asia Cup से पहले जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने एक साथ पढ़ी नमाज, देखिए खूबसूरत Video 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jagdeep Singh कौन हैं । एक दिन Salary 48 करोड़ । दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO
Topics mentioned in this article