''कंगना रनौत एक...'' भड़क गईं साइना नेहवाल, ट्रोलर्स को दिया करार जवाब

Saina Nehwal React After Netizens Troll: साइना नेहवाल ने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है. उनका कहना है कि कंगना रनौत एक खूबसूरत महिला हैं और उन्हें अपने खेल और उपलब्धि पर गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saina Nehwal

Saina Nehwal React After Netizens Troll: हाल ही में देश के स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद फैंस उनके पीछे पड़ गए थे. दरअसल, देश की 34 वर्षीय महिला बैडमिंटन स्टार ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कई मसलों पर अहम चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने जैवलिन के बारे में भी अपना विचार साझा किया था. महिला खिलाड़ी के मुताबिक साल 2021 में जबतक नीरज चोपड़ा विजेता नहीं बन गए थे. तबतक उन्हें इस खेल के बारे में  कुछ खास जानकारी नहीं थी. नेहवाल के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई थी. लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए भारतीय खेलों की कंगना रनौत करार दिया था. 

फैंस की तरफ से लगातार निशाना बनाए जानें के बाद आखिरकर नेहवाल ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''तारीफ के लिए आपका धन्यवाद. कंगना रनौत एक खूबसूरत महिला हैं. मुझे अपने खेल में उच्च श्रेणी पर पहुंचना था. मैंने गर्व के साथ बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग और ओलंपिक मेडल हासिल किया. मैं फिर से कहना चाहूंगी कि घर पर बैठकर कमेंट करना आसान है और खेलना काफी मुश्किल. नीरज हमारे सुपर स्टार हैं. उन्होंने देश में खेल को काफी लोकप्रिय बनाया है..''

Advertisement

शुभांकर के साथ साइना नेहवाल ने पॉडकास्ट में क्या कहा? 

शुभांकर मिश्रा के साथ उनके पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान साइना नेहवाल ने कहा था, ''जब नीरज को सफलता मिली तब मुझे पता चला कि एथलेटिक्स में यह भी खेल होता है. आप जब कोई चीज देखते हैं तब आपको उसके बारे में पता चलता है. अगर आप उस चीज के बारे में नहीं देखते हैं तो आपको कैसे पता चलेगा? मुझे जैवलिन के बारे में नहीं पता था. वास्तव में मुझे इस खेल के बारे में नहीं पता था. यहां कई सारे खेल होते हैं. मुझे एथलेटिक्स में जैवलिन के बारे में तब पता चला जब नीरज चोपड़ा आए. एथलेटिक्स में बहुत खेल हैं. जब यहां जैवलिन में नतीजे आए तब मुझे इसके बारे में पता चला.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का बड़ा प्लान, बांग्लादेश को हराने के लिए अरशद नदीम को बुलाया, बाबर-रिजवान से होगी मीटिंग

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?
Topics mentioned in this article