Racing: जॉन इब्राहिम की टीम गोवा एसेस ने किया इंडियन रेसिंग लीग पर कब्जा

indian racing league: गोवा एसेस के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि टीम ने कार चैंपियनशिप भी जीती और इस सीजन का अंत यादगार डबल के साथ किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजेता टीम के साथ ऑनर अभिनेता जॉन इब्राहिम
कोयंबटूर:

राउल हाइमन और गैब्रिएला जिलकोवा ने न केवल गोवा एसेस जेए रेसिंग के लिए 1-2 की फिनिश हासिल की, बल्कि टीम को इंडियन रेसिंग लीग चैंपियनशिप जीतने में भी मदद की. इसी के साथ रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमोट किए गए इंडियन रेसिंग लीग चैंपियनशिप 2024 संस्करण का पर्दा रविवार को यहां कारी मोटर स्पीडवे पर गिर गया. गोवा एसेस के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि टीम ने कार चैंपियनशिप भी जीती और इस सीजन का अंत यादगार डबल के साथ किया.तेज बारिश के बाद शुरू हुई अंतिम रेस में गोवा एसेस ने श्राची रार रॉयल बंगाल टाइगर्स से सिर्फ दो अंक की बढ़त हासिल की, लेकिन रेस शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद गोवा एसेस ने क्रैश के बाद रोलिंग स्टार्ट से चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

पी2 में पोल-सिटर हाइमन और जिलकोवा के बीच फंसे रुहान अल्वा की कार का पिछला हिस्सा ट्रैक पर फिसल गया और स्टार्ट-फिनिश लाइन के पास पहुंचते ही आकाश गौड़ा (स्पीड डेमन्स दिल्ली) से जा टकराया, जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा. रेसिंग फिर से शुरू होने से पहले सेफ्टी कार ने कुछ देर के लिए ट्रैक पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Advertisement

इसके बाद हाइमन और जिलकोवा ने चेकर्ड ग्रिड की ओर लीड बनाई. हाइमन ने 28 सेकंड के अंतर से जीत हासिल की और अपनी टीम के लिए 1-2 की फिनिश हासिल की. यह सफलता कल उनके साथी सोहिल शाह की जीत के बाद आई है. मोहम्मद रयान (चेन्नई टर्बो राइडर्स) ने दिन की अंतिम पोडियम लाइन पूरी की.

Advertisement
Advertisement

हाइमन ने रेस के बाद कहा, "हम 1-2 की फिनिश से बहुत खुश हैं. हम टीम के आभारी हैं कि उन्होंने हमें रेस जीतने वाली कारें दीं. यह उनकी कड़ी मेहनत है, जिसकी बदौलत हम चैंपियनशिप जीत पाए.” दूसरे स्थान पर रहे श्राची रार रॉयल बंगाल टाइगर्स के मलेशियाई ड्राइवर एलिस्टर यूंग अंतिम दिन सातवें स्थान पर रहे. दो दिनी इंडियन रेसिंग फेस्टिवल किंगफिशर सोडा, जेके टायर्स, मोबिल 1 और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रायोजित था, जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 20 | Vijay Shah पर Chirag Paswan का बड़ा बयान | Colonel Sofiya Qureshi | SC | SIT
Topics mentioned in this article