PV Sindhu Interview to NDTV Exclusive: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं से शादी की हुई, जो पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अब शादी के बाद पीवा सिंधु ने अपना पहला इंटरव्यू NDTV को दिया है. पीवी सिंधु ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और भविष्य को लेकर बात की है. इंटरव्यू के दौरान पीवी सिंधु ने माना है कि यदि वो पूरी तरह से फिट रही तो यकीनन 2028 में होने वाले ओलिंक का हिस्सा होंगी. बता दें कि पीवी सिंधु PUMA को बैडमिंटन में लाने वाली पहली एथलीट बनीं है. इस बारे में कहा कि, PUMA से जुड़ना मेरे लिए यह एक नई शुरुआत है. मैं काफी खुश हूं. पीवी सिंधु ने कहा कि, PUMA के साथ जुड़ना मेरे लिए काफी बड़ी बात है.
Los Angeles में चौथे ओलिंपिक्स पर सिंधु खेलेंगी या नहीं:
बैडमिंटन स्टार ने अपने करियर के भविष्य को लेकर भी बात की और कहा कि, यदि वो तब तक पूरी तरह से फिट रहीं और इंजरी फ्री रही तो जरूर ओलिंपिक खेलूंगा. लेकिन मैं अभी ज्यादा उसके बारे में नहीं सोच रही हूं. लेकिन मैं खुद को फिट रख रही हूं और उम्मीद है कि मैं फिट रहूंगी और अगले ओलंपिक का हिस्सा रहूंगी. मेरे लिए सबसे बड़ी बात कि मुझे इंजरी फ्री रहना है और जब तक मेरे अंदर भुख होगी, तब तक मैं खेलती रहूंगी."
इन्वेस्टमेंट करना अहम और आपको टैक्स भी जरूर भरना चाहिए
पीवी सिंधु ने इंटरव्यू के दौरान इन्वेस्टमेंट करने को लेकर जोर दिया औऱ कहा कि आपको इन्वेस्टमेंट जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने फ्यूचर को बना सकते हैं. यह एक अहम पड़ाव है. इसके अलावा आपको टैक्स भी जरूर भरना चाहिए. खिलाड़़ी के तौर पर मैं अपने फ्यूचर को लेकर लेकर काफी सतर्क हूं.
विनोद कांबली की हालत को देखकर दुख हुआ
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उनकी तबीयत बेहद ही खराब नजर आई थी. इसको लेकर भी पीवी सिंधु ने बात की और कहा कि, "उनकी हालत को देखकर मुझे काफी दुख हुआ. यह एक बड़ा उदाहरण है, कि आपको मैनेज करना सीखना चाहिए, टैक्स भी भरना चाहिए..मैं इसको लेकर काफी सतर्क हूं."
खिलाड़ियों को रिटायरमेंट पर बोलीं पीवी सिंधु
पीवा सिंधु ने खिलाड़ियों को रिटायरमेंट कब लेना चाहिए, इसको लेकर जवाब दिया औऱ सीधे तौर पर कहा कि, य़ह खिलाड़ियों पर होना चाहिए कि वो कब तक खेलना चाहते हैं. लेकिन आप अपनी बॉडी को जानते हैं, सबसे अहम बात ये है कि. आप स्ट्रॉन्गली कमबैक कैसे करते हैं.कमबैक करना आपके भविष्य पर निर्भर करता है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाली खबर पर पीवी सिंधु क्या बोलीं
हाल ही में कोहली और रोहित के खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हुई और लोगों ने उनके बारे में यहां तक कह दिया कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. इस बारे में पीवी सिंधु ने अपनी राय दी और कहा कि, खिलाड़ियों को रिटायरमेंट कब लेना है या फिर कितना खेलना है यह सिर्फ खिलाड़ियों पर निर्भर करता हैं, बाहर के लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं होता.
इंटरव्यू में पीवी सिंधु ने कहा, "देखिए यह खिलाड़ियों पर निर्भर होता है कि आप अपने बॉडी के बारे में जानते हैं. बाहर से बहुत लोग बोलते रहते हैं लेकिन जो लोग बाहर से बोलते हैं उन्हें यह पता नहीं होता है कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं. उनके अंदर क्या चल रहा है. चाहे वो विराट कोहली के लिए हो या फिर मेरे लिए..किसी भी खिलाड़ी के लिए .. लेकिन खिलाड़ियों को पता होता है कि आपके शरीर में क्या हो रहा है. लोग आपसे चाहते हैं कि आप हर मैच या हर गेम में परफॉर्म करें. हमारा शरीर मंदिर की तरह है. हमें अपने आप को बचाकर रखना होता है .इंजरी पर किसी का कंट्रोल नहीं है. यह कभी भी, किसी को भी हो सकता है".
पीवी सिंधु ने मीडिया को लेकर भी बात की और कहा कि, "हर किसी का अपना विचार होता है. लोग कहेंगे जो कहना चाहते हैं. लेकिन खिलाड़ी को अपने दिल की सुननी चाहिए, रिटायरमेंट का जो भी फैसला होता है वह सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों का होता है."
ओलिंपिक से भी बड़ी जीत
सिंधु ने इंटरव्यू में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत पर भी बात की और कहा, 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था,जो मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत को मैं ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड से भी बड़ी जीत मानती हूं."
टोक्यो में गोल्ड मेडल मिस करना करियर की सबसे बड़ी हार
पीवी सिंधु ने अपने करियर की सबसे बड़ी हार पर भी रिएक्ट किया. दिग्गज बैडमिंटन स्टार ने माना कि टोक्यो में गोल्ड मेडल को न जीत पाना मेरे करियर की सबसे बड़ी हार में से एक हैं. यहां से मेरी लाइफ बदल गई थी.