Preethi Pal: प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा
Preethi Pal Won Bronze: भारत की प्रीति पाल ने शुक्रवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता. 23 साल की प्रीति का कांस्य पदक पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है. चीन की झोऊ जिया (13.58) ने स्वर्ण और गुओ कियानकियान (13.74) ने रजत पदक जीता. टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं.
(जारी है)
Featured Video Of The Day
Bihar Election: Tejashwi Yadav बन सकते है CM Face, राहुल संग करेंगे प्रचार? महागठबंधन में क्या हलचल