Preethi Pal: प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, एथलेटिक्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय

भारत की प्रीति पाल ने शुक्रवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Preethi Pal: प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा

Preethi Pal Won Bronze: भारत की प्रीति पाल ने शुक्रवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता. 23 साल की प्रीति का कांस्य पदक पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है. चीन की झोऊ जिया (13.58) ने स्वर्ण और गुओ कियानकियान (13.74) ने रजत पदक जीता. टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं.

(जारी है)

Featured Video Of The Day
Mumbai News: कबूतर को दाना खिलाते हैं तो ये खबर एक बार जरूर देखिए | Pigeon | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article