ये मेरा इलाक़ा है ! ब्रॉन्ज जीतने पर गोल पोस्ट पर जाकर बैठ गए श्रीजेश, फिर सम्मान में झुकी पूरी टीम, ऐसा था पूरा रोमांच

PR Sreejesh won the heart. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया. लगातार दूसरी बार भारतीय टीम ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PR Sreejesh viral moment:

PR Sreejesh at Paris olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर दिया. लगातार दूसरी बार भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही. बता दें कि यह मैच भारतीय गोलकीपर श्रीजेश का आखिरी मैच था. अपने करियर के आखिरी मैच में ओलंपिक का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर श्रीजेश ने इतिहास रच दिया. बता दें कि स्पेन को हराने के बाद श्रीजेश ने वही किया जिसका सपना उन्होंने देखा था. श्रीजेश जीत के बाद सीधे गोल पोस्ट कर जाकर बैठ गए. तो वहीं बाकी हॉकी खिलाड़ियों ने श्रीजेश के सामने सजदे में झुक गए. यह एक ऐसा पल है जिसे हर एक भारतीय अपने सीने में दफन करके रखेगा

18 साल, श्रीजेश  का यागदार करियर

  1. -336 मैच
  2. -2 ओलंपिक पदक
  3. -राष्ट्रमंडल खेलों में 2 पदक
  4. -एशियाई खेलों में 3 पदक

इसके अलावा यही नहीं भारत के लगातार दूसरे ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पीआर श्रीजेश की भावनाएं साफ झलक रही थीं. जीत के तुरंत बाद श्रीजेश ने अपने हॉकी गियर के सामने झुककर खेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उनका यह अंदाज देखकर फैन्स काफी इमोशनल भी हो गए. बता दें कि  अनुभवी गोलकीपर ने टूर्नामेंट से पहले घोषणा ही की थी कि पेरिस ओलंपिक उनका अंतिम इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा . 

बता दें कि सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी ने हरा दिया था जिससे भारत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया था. आखिरी बार भारत ने हॉकी में गोल्ड मेडल मॉस्को ओलंपिक 1980 में जीता था. भले ही इस बार भी भारतीय हॉकी टीम गोल्ड जीतने से चूक गए लेकिन लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर भारतीय हॉकी  टीम ने इतिहास जरूर दोहरा दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi का Mafia पर एक्शन! Mukhtar Ansari की पॉश कोठी ढहाई, 72 Flat गरीबों को सौंपे | Syed Suhail | UP
Topics mentioned in this article