PM Modi करेंगे 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन, सुपरस्टार Rajinikanth का खिलाड़ियों के लिए खास संदेश

शतरंज ओलंपियाड में भारत की तीन-तीन टीमें ओपन और महिला वर्ग में उतरेंगे. महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद खेल नहीं रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका में होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM Modi करेंगे शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बृहस्पतिवार को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) का उद्घाटन करेंगे जो पहली बार भारत में होने जा रहा है. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad 2022)  का आयोजन यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में हो रहा है.

पहली बार ओलंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी उतरेंगे. इसकी मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई यहां पहुंची है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “यह खास टूर्नामेंट है और हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है और वह भी तमिलनाडु में जिसका शतरंज से सुनहरा नाता रहा है.”

इसके अलावा, सुपरस्टार रजनीकांत ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें शतरंज सबसे ज्यादा पसंद है.

रजनीकांत ने शतरंज ओलंपियाड 2022 हैशटैग के साथ ट्वीट किया, “मुझे यह इनडोर खेल सबसे ज्यादा पसंद है. सभी शतरंज खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.”

Advertisement

उन्होंने शतरंज खेलते हुए अपना फोटो भी पोस्ट किया.

टूर्नामेंट में भारत की तीन-तीन टीमें ओपन और महिला वर्ग में उतरेंगे. महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद खेल नहीं रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका में होंगे.

Advertisement

तमिलनाडु सरकार ने टूर्नामेंट का जबरदस्त प्रचार किया है. पारंपरिक तमिल परिधान पहने ओलंपियाड के शुभंकर ‘थम्बी' के कटआउट जगह जगह लगाए गए हैं.

ओलंपियाड रूस में होना था लेकिन यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद उससे मेजबानी छीन ली गई.

आनंद समेत शतरंज धुरंधरों का मानना है कि इसके आयोजन से तमिलनाडु में शतरंज की लोकप्रियता और बढेगी.

धवन ने पूछा “कौन हैं हम”, टीम इंडिया ने कहा “चैंपियन्स”, VIDEO में देखें ड्रेसिंग रूम का जोरदार जश्न 

Advertisement

VIDEO: एक दिन पहले बने ‘बाहुबली', अगले दिन गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, Jonny Bairstow के बल्ले का कहर जारी 

पहले ओवर में Mohammed Siraj का ‘रौद्र रूप' देख विंडीज फैंस के उड़ गए होश, लगातार दो विकेट से चौंकाया- VIDEO

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Car Accident: उत्तराखंड में रफ्तार का कहर, 3 युवकों की मौत
Topics mentioned in this article