5 months ago

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज से भारत के पदकों की हैट्रिक पूरी हो गई जब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में देश के लिये पहला कांस्य पदक जीता. हालांकि, छठे दिन भारत को निराशा भी मिली है क्योंकि बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक के प्रबल दावेदारों हारकर बाहर हो गए. जबकि भारतीय हॉकी टीम को भी हार झेलनी पड़ी. पीवी सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार मिली तो, सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई. जबकि भारतीय हॉकी टीम को भी पहली हार झेलनी पड़ी.

यह पढ़ें पेरिस ओलंपिक की पूरी कवरेज | यहां देखें पूरी मैडल टैली | यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल

Here are the updates of Paris 2024 Olympics Day 6:

Aug 01, 2024 23:19 (IST)

Paris Olympics 2024: स्वप्निल के नाम आज का दिन

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का छठा दिन स्वप्निल के नाम रहेगा...उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया...लेकिन सिंधु, सात्विक-चिराग, निकहत की हार से निराशा हुई है...ये सभी मेडल के प्रवल दावेदार थे...लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों की हार से भारत के पदकों की संख्या जरुर कम हुई हैं...2 अगस्त को भारत को एक बार फिर शूटर से उम्मीद होगी...ईशा सिंह और मनु भाकर एक बार फिर एक्शन में होंगी...2 अगस्त का दिन भी काफी व्यस्त रहने वाला है...आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेंगे तब के लिए शुभरात्रि

Aug 01, 2024 23:05 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live: पीवी सिंधु हारीं

पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीदें टूटी, प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर हुईं बाहर...पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी हारीं....भारत की मेडल की उम्मीदों को करारा झटका लगा है...सिंधु प्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं...चीन की हे बिंगजियाओ ने सिंधु को सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से हराया...सिंधु अपने प्रदर्शन  से निराश होंगी...दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पेरिस ओलंपिक से बाहर...

Aug 01, 2024 22:55 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live: सिंधु 7-14 से पिछड़ी

पीवी सिंधु दूसरे गेम में काफी पिछड़ गई हैं...सिंधु दूसरे गेम में 7 अंकों से पिछड़ी हैं...दूसरा गेम 19 मिनटों का हो चुका है...सिंधु के चेहरे पर निराशा झलक रही है...सिंधु की पूरी कोशिश यहां से वापसी की होगी...

Aug 01, 2024 22:45 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live: दूसरे गेम में भी पिछड़ी पीवी सिंधु

पीवी सिंधु दूसरे गेम में फिर पिछड़ी....सिंधु दूसरे गेम में 8-4 से पिछड़ी हुई हैं...सिंधु अगर यहां हारती हैं तो वुमेंस सिंग्लस में उनका सफर समाप्त हो जाएगा...सिंधु मेडल की प्रवल दावेदार हैं...उनको अगले दौर में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे...सिंधु की नजरें वापसी पर होंगी...

Aug 01, 2024 22:41 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live: सिंधु हारीं पहला गेम

पीवी सिंधु को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा है....शुरुआत में पांच अंकों से पिछड़ने के बाद सिंधु ने जबरदस्त वापसी की थी, लेकिन आखिर में वो पहला गेम अपने नाम नहीं कर पाईं...अगले दौर में पहुंचने के लिए सिंधु को अब दोनों ही गेम में जीत दर्ज करनी होगी...सिंधु को पहले गेम में 21-19 से हार का सामना करना पड़ा है...

Aug 01, 2024 22:33 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live:

रोमांक मोड़ पर पहुंचा पहला गेम...हे बिंगजियाओ और सिंधु 19-19 से बराबरी पर हैं...27 मिनट का गेम हो चुका है...लेकिन अभी तक पहला गेम कोई नहीं जीता है...सिंधु और हे बिंगजियाओ एक-एक प्वाइंट के लिए संघर्ष कर रही हैं...

Advertisement
Aug 01, 2024 22:25 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live

पीवी सिंधु ने बढ़त कम की...सिंधु की शानदार वापसी...उन्होंने लीड को दो अंकों का कर दिया है...सिंधु एक समय पांच अंकों से पीछे चल रही थीं...लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए इसे 8-10 का कर दिया है...

Aug 01, 2024 22:10 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live

चीन की हे बिंगजियाओ ने सिंधु के खिलाफ पहले गेम में पांच अंकों की बढ़त बनाई है...सिंधु 2-7 से पीछे चल रही है...सिंधु की नजरें तीसरे ओलंपिक पदक पर है...सिंधु यहां से वापसी का प्रयास करेंगी...सिंधु अगर आज का मैच जीत जाती हैं तो वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी...

Advertisement
Aug 01, 2024 22:08 (IST)

P.V. Sindhu vs HE Bing Jiao Live

पी वी सिंधु का चीन की हे बिंगजियाओ के खिलाफ वुमेंस सिंग्लस का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है...सिंधु की नजरें जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाने पर हैं...

Aug 01, 2024 19:22 (IST)

Paris Olympics 2024, Archery:

आर्चरी में पुरुष एकल स्पर्धा में रमेश प्रवीण जाधव को शुरुआती राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है...रमेश प्रवीण जाधव 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है...रमेश ने पहले सेट में 28, दूसरे सेट में 29 और तीसरे सेट में 27 का स्कोर किया...जबकि चीन के वेनचाओ ने पहले सेट में 29, दूसरे सेट में 30 और तीसरे सेट में 28 का स्कोर किया...प्रवीण का इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हुआ...

Advertisement
Aug 01, 2024 18:17 (IST)

Lakshya Sen Live vs HS Prannoy Live:

लक्ष्य सेन जीत की तरफ बढ़ रहे हैं...पहला गेम 21-12 से जीतने के बाद उन्होंने दूसरे गेम में 14-4 की बढ़च बनाई हुई है...लग रहा है कि लक्ष्य सेन के सामने एच एस प्रणय कुछ अधिक नहीं करना चाह रहे हैं...लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं...

Aug 01, 2024 18:07 (IST)

Lakshya Sen Live vs HS Prannoy Live:

लक्ष्य सेन के नाम रहा पहला गेम....लक्ष्य सेन ने पहला गेम 21-12 से अपने नाम किया है...लक्ष्य अगर दूसरा गेम भी जीत लेते हैं तो मैच तीसरे गेम में नहीं जाएगा..लक्ष्य सेन शानदार गेम दिखा रहे हैं...भारत जरुर यहां पर एक स्पॉट और मौका गंवा देगा...ओलंपिक में आगे से ऐसे ड्रा किए जाएंगे जिससे दो देशों के खिलाड़ी मेडल इवेंट से पहले एक-दूसरे के आमने-सामने ना आएं...बता दें, महिला तीरंदाजी में भी यही स्थिति देखने को मिलेगी...अगर दीपिका और भनज प्री-क्वार्टर फाइनल जीतती हैं तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे से होगा...

Advertisement
Aug 01, 2024 18:01 (IST)

Paris Olympics 2024 Lakshya Sen Live vs HS Prannoy:

पेरिस ओलंपिक में भारत बनाम भारत का मुकाबला चल रहा है...प्री-क्वार्टर फाइनल में आज एक भारतीय जीतेगा...लक्ष्य सेन के सामने एचएस प्रणय है...भारतीय फैंस जरुर निशार होंगे...

Aug 01, 2024 17:40 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में हारे

सात्विक-चिराग को क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी से मिली हार...तीसरे गेम में बढ़त लेने के बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी पिछड़ गई...सात्विक-चिराग को 21-16 से तीसरे गेम में हार मिली है...मलेशियाई जोड़ी ने 2-1 से अपने नाम किया...पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 21-13 से जीता था, लेकिन दूसरे गेम में 14-21 से हार का सामना करना पड़ा, तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी को 16-21 से हार का सामना करना पड़ा...

Aug 01, 2024 17:36 (IST)

सात्विक-चिराग को क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी से मिली हार, ओलंपिक मेडल का टूटा सपना

Aug 01, 2024 17:35 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live:

पहला गेम 17 मिनट तक चला था...दूसरा गेम 18 मिनट तक चला...तीसरा गेम 22 मिनट का हो चुका है...लेकिन अभी तक कोई विजेता नहीं हुआ है...सात्विक-चिराग की जोड़ी पिछड़ रही है...सात्विक-चिराग की जोड़ी 16-19 से पिछड़ चुकी है...मलेशियाई जोड़ी गेम अपने नाम करने से सिर्फ प्वाइंट दूर...सात्विक-चिराग वापसी के बाद पिछड़े...

Aug 01, 2024 17:32 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: स्कोर बराबर

स्कोर 15-15 से बराबर हुआ...गेम अब काफी पास है...सात्विक-चिराग की जोड़ी एक समय 14-11 से आगे थी लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 15-14 किया...मलेशियाई जोड़ी हार मानने का नाम नहीं ले रही है...क्या शानदार गेम चल रहा है...बहुत ही शानदार मैच...ओलंपिक का क्वार्टर फाइनल...जीतने पर सेमीफाइनल का टिकट...दोनों ही जोड़ियां पूरा जोर लगा रही हैं...

Aug 01, 2024 17:30 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: सात्विक-चिराग आगे

सात्विक-चिराग की जोड़ी 14-11 से आगे...सात्विक-चिराग गेम जीतने से सिर्फ 7 अंक दूर है...लेकिन उन्हें लगातार पुश करना होगा और कोई गलती ना करते हुए मलेशियाई जोड़ी पर बढ़त बनाने होगी...आज के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी...

Aug 01, 2024 17:25 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: सात्विक-चिराग की जोड़ी के पास बढ़त

तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक-चिराग ने बढ़त ले ली है...सात्विक-चिराग की जोड़ी अभी 11-9 से आगे चल रही है...भारतीय जोड़ी यहां से बढ़त बनाए रखना चाहेगी...क्या शानदार वापसी है भारतीय जोड़ी की...भारतीय जोड़ी की कोशिश यहां से गेम अपना नाम करने पर होगी...तीसरे गेम में पहली बार भारतीय जोड़ी ने बढ़त बनाई है....यह रिदम में हैं सात्विक-चिराग और क्या सही समय पर यह वापसी हुई है...

Aug 01, 2024 17:18 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: सात्विक-चिराग की वापसी

सात्विक-चिराग ने तीसरे गेम में दो अंकों से पिछड़ने के बाद वापसी की है...अभी गेम में सात्विक-चिराग 4-5 से पीछे जरुर चल रही है...भारतीय जोड़ी की कोशिश अब लीड बनाने पर होगी...भारतीय जोड़ी एक बार फिर फॉर्म में लौट रही है...आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशियाई जोड़ी हड़बड़ा रही है...मलेशियाई जोड़ी के चेहरे पर परेशानी की लकीरें हैं...

Aug 01, 2024 17:15 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: तीसरे गेम में

सात्विक-चिराग तीसरे गेम में पिछड़ रहे हैं... आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशियाई जोड़ी 3-1 से आगे है...भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीता था...ऐसे में तो तीसरा गेम भी जीत सकती है...भारतीय जोड़ी की नजरें इस गेम को जीतकर सेमीफाइनल पर हैं...मलेशियाई जोड़ी को लगातार गैप मिल रहा है...

Aug 01, 2024 17:12 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: दूसरा गेम सात्विक-चिराग ने गंवाया

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दूसरा गेम गंवा दिया है...मैच अब तीसरे गेम में चल गया है...तीसरा गेम जो जीतेगा वो सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम करेगा...सात्विक-चिराग को दूसरे गेम में 21-14 से हार का सामना करना पड़ा है...सात्विक-चिराग की नजरें सेमीफाइनल पर हैं और उनकी कोशिश तीसरा गेम अपने नाम करने पर होगी...भारतीय टीम मेडल से सिर्फ दो कदम दूर है और इतने पास आकर सात्विक-चिराग मेडल को हासिल करना चाहेंगे...

Aug 01, 2024 17:08 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: 15-12 से पीछे सात्विक-चिराग

दूसरे गेम में सात्विक-चिराग पिछड़ रहे हैं...सात्विक-चिराग दूसरे गेम में 15-12 से पीछे चल रहे हैं...मलेशियाई जोड़ी कोई गलती नहीं कर रही है और लगातार सात्विक-चिराग की गलती का फायदा उठा रही है...भारतीय जोड़ी के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं रहा...मलेशियाई जोड़ी के नाम ओलंपिक में कांस्य पदक है और वो इस गेम में दिखा रहे हैं कि उन्हें क्यों मेडल मिला था...

Aug 01, 2024 17:04 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: 10-12 से पीछे सात्विक-चिराग

मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक ने बढ़त बनाई है...पहले गेम में आधे समय के बाद कुछ यही स्थिति थी...और इस बार भी यही स्थिति है...भारतीय जोड़ी की कोशिश यहां से वापसी की है...सात्विक-चिराग को गेम जीतने के लिए ना सिर्फ 11 अंक चाहिए बल्कि कोई गलती ना करते हुए मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ बढ़त बनाने पर भी होगी...बहुत ही रोमांचक और कड़ा मुकाबला चल रहा है...

Aug 01, 2024 16:59 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी आगे

सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में भी आगे है...हालांकि, मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी भी हार मानने को तैयार नहीं है और कड़ा मुकाबला कर रही है...दूसरे गेम में अभी चिराग-सात्विक पहले 9-8 से आगे चल रही है...

Aug 01, 2024 16:52 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live: सात्विक-चिराग के नाम पहला गेम

सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी के नाम रहा पहला गेम...सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 21-13 से जीत दर्ज की है...सात्विक-चिराग ने  मलेशियाई जोड़ी को बढ़त नहीं बनाने दी है और उन्हें लगातार तंग कर रहे हैं...पहले दोनों के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा था...लेकिन इसके बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है...अगर अगला गेम भी भारतीय जोड़ी के नाम रहा तो दोनों सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे...

Aug 01, 2024 16:45 (IST)

Satwiksairaj RankiReddy- Chirag Sheety Live:

आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशियाई जोड़ी और  सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है...भारतीय जोड़ी 11-10 से आगे है...एक-एक प्वाइंट के लिए दोनों ही पूरा जोर लगा रहे हैं...

Aug 01, 2024 16:39 (IST)

Paris Olympics 2024 Satwik-Chirag Live:

पहले गेम में अभी तक सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है...पहले गेम में भारतीय जोड़ी अभी तक 7-6 से आगे चल रही है...आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशियाई जोड़ी ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है...भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी...

Aug 01, 2024 16:27 (IST)

Paris Olymppics 2024 Men's 20km Race Walk Results Live:

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में भारत को निराशा हाथ लगी है...भारतीय धावक विकास सिंह 30वें और परमजीत सिंह बिष्ट 37वें स्थान पर रहे...इस स्पर्धा में दौड़ने वाले तीन भारतीय एथलीटों में विकास सबसे तेज़ थे, उन्होंने 1:22:36 का समय निकाला..28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे थे...एक अन्य भारतीय परमजीत ने अपने ओलंपिक डेब्यू पर 1:23:48 का समय निकाला...हालाँकि, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह रेस को पूरा नहीं कर सके क्योंकि वह केवल 6 किलोमीटर के बाद बाहर हो गए... भारत ने ओलंपिक में 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता है...

Aug 01, 2024 16:21 (IST)

Satwiksairaj RankiReddy- Chirag Sheety Live:

अब से थोड़ी देर बार सात्विक-चिराग की जोड़ी का मुकाबला शुरू होगा...अगर आज यह जोड़ी जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी...भारतीय जोड़ी का सामना आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा...ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग का यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है...

Aug 01, 2024 16:16 (IST)

Paris Olympics Shooting Live:

50m Rifle 3 Positions Women's Qualification Results: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन क्वालीफिकेशन चल रही है...भारत की शिफ्ट कौर समरा और अंजुम मौदगिल इसमें हिस्सा ले रही हैं...फिलहाल दोनों ही क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हैं...फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए दोनों को टॉप-8 में आना होगा...शुरुआती प्रोन के बाद अंजुम 21वें स्थान पर हैं...अंजुम ने प्रोन में 97,99 का टारगेट हिट किया है...जबकि नीलिंग में उन्होंने 97, 96 का टारगेट हिट किया है...वहीं शिफ्ट कौर ने प्रोन में 99,96 का स्कोर किया है जबकि नीलिंग में उन्होंने 97,95 का स्कोर किया है...   

Aug 01, 2024 15:08 (IST)

Paris Olympic: बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हराया

Paris Olympic Games 2024 LIVE: भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. विपक्षी टीम तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाने में कामयाब हुई थी. आखिरी क्वार्टर मुकाबले में भारत की तरफ से चमत्कार की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Aug 01, 2024 15:02 (IST)

Paris Olympic: सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वप्निल कुसाले को दी बधाई

Paris Olympic Games 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह ऐतिहासिक विजय आपके अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है. यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. भारत माता की जय!''

Aug 01, 2024 14:51 (IST)

Paris Olympic: निकहत जरीन को चीनी बॉक्सर के खिलाफ मिली हार

Paris Olympic Games 2024 LIVE: निकहत जरीन महिलाओं की 50 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में चीन की यू वू से हारकर बाहर हो गई हैं. 

Aug 01, 2024 14:50 (IST)

Paris Olympic: बेल्जियम ने भारत के खिलाफ 2-1 की बनाई बढ़त, आखिरी क्वार्टर का मैच शेष

Paris Olympic Games 2024 LIVE: भारत और बेल्जियम के बीच चल रहे मुकाबले में बेल्जियम की टीम खबर लिखे जाने तक 2-1 से आगे चल रही है. विपक्षी टीम तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाने में कामयाब रही. आखिरी क्वार्टर का मुकाबला अभी शेष है.

Aug 01, 2024 14:44 (IST)

Paris Olympic: चीनी बॉक्सर के खिलाफ पहले राउंड में निखत जरीन को मिली नाकामयाबी

Paris Olympic Games 2024 LIVE: बॉक्सिंग में भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत जरीन रिंग में चीन की महिला बॉक्सर यू वू का सामना कर रही हैं. 50 किग्रा भार वर्ग के राउंड ऑफ 16 में यू वू को पहले राउंड में जीत मिली है.

Aug 01, 2024 14:40 (IST)

Paris Olympic: स्वप्निल के ऐतिहासिक कांस्य पदक से खुश हुए अभिनव बिंद्रा

Paris Olympic Games 2024 LIVE: स्वप्निल ने इतिहास रच दिया है. जिसके बाद अभिनव बिंद्रा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से उनकी खूब सराहना की है. उन्होंने पोस्ट करते हए लिखा है, ''पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल के ऐतिहासिक कांस्य को देख काफी रोमांचित हूं! आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून वास्तव में सफल रहा.''

Aug 01, 2024 14:34 (IST)

Paris Olympic: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार ओलंपिक में हुआ यह कारनामा

Paris Olympic Games 2024 LIVE:  भारत ने पहली बार ओलंपिक के एक ही संस्करण में शूटिंग के दौरान 3 मेडल प्राप्त किए हैं. 

मनु भाकर - 10 मीटर एयर पिस्टल - कांस्य

मनु भाकर/सरबजोत सिंह - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम - कांस्य

स्वप्निल कुसाले - 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन - कांस्य

Aug 01, 2024 14:13 (IST)

Paris Olympic: फाइनल मुकाबले में कुछ इस तरह रहा स्वप्निल का सफर

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 3 हो गई है. देश को तीसरा कांस्य पदक स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में दिलाई है. कुसाले का फाइनल में स्कोर 451.4 का रहा. एक समय वह 6वें स्थान पर चल रहे थे. हालांकि, बाद के मुकाबलों में उन्होंने गियर चेंज किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया.

Aug 01, 2024 14:02 (IST)

Paris Olympic: वर्ल्ड रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पर तो भारत का स्थान 5वां

Paris Olympic Games 2024 LIVE: भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला शुरू हो गया है. बेल्जियम के साथ उसकी टक्कर चल रही है. आपको बता दें कि बेल्जियम की टीम वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं भारत का 5वां स्थान है.

Aug 01, 2024 13:50 (IST)

Paris Olympic: तीसरा मेडल हुआ पक्का, अब गोल्ड पर टिकी नजर

Paris Olympic Games 2024 LIVE: स्वप्निल कुसाले ने 9.9 के बावजूद भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है. वे अभी तीसरे स्थान पर हैं.

Aug 01, 2024 13:45 (IST)

Paris Olympic: चौथे स्थान पर पहुंचे स्वप्निल कुसाले, मेडल की उम्मीद जगी

Paris Olympic Games 2024 LIVE: स्वप्निल कुसाले ने स्टैंडिंग स्टेज की सीरीज 1 में कुल 51.1 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने सीरीज 1 में 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0 अंक हासिल किए हैं. मौजूदा समय में वह चौथे स्थान पर काबिज हैं.

Aug 01, 2024 13:41 (IST)

Paris Olympic: भारतीय हॉकी टीम बेल्जियम के सामने पेश कर रही है अपनी चुनौती

Paris Olympic Games 2024 LIVE: भारतीय हॉकी टीम का पूल-बी में मुकाबला बेल्जियम के साथ चल रहा है. टूर्नामेंट का यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला है.

Aug 01, 2024 13:25 (IST)

Paris Olympic: 5वें स्थान पर पहुंचे स्वप्निल कुसाले

Paris Olympic Games 2024 LIVE: स्वप्निल कुसाले ने प्रोन स्टेज की सीरीज 1 में कुल 52.7 अंक बटोरे हैं. उन्होंने सीरीज 1 में 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5 अंक बनाए. मौजूदा समय में वह 5वें स्थान पर बरकरार हैं.

Aug 01, 2024 13:16 (IST)

Paris Olympic: 6वें स्थान पर स्थित हैं स्वप्निल कुसाले

Paris Olympic Games 2024 LIVE: स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल मुकाबले में जलवा बिखेर रहे हैं. मौजूदा समय में वह 153.3 के कुल स्कोर के साथ 6वें स्थान पर स्थित हैं.

Aug 01, 2024 13:07 (IST)

Paris Olympic: 20 किमी रेस वॉक में भारत को मिली नाकामयाबी

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में 20 किलोमीटर के बाद भारतीय एथलीटों की क्या रही स्थिति? 

विकास सिंह: 30वें स्थान पर रहे 

परमजीत सिंह बिष्ट: 37वें स्थान पर रहे 

Aug 01, 2024 13:00 (IST)

Paris Olympic: कुछ देर में शुरू होगा स्वप्निल कुसाले का मुकाबला

Paris Olympic Games 2024 LIVE: कुछ देर में स्वप्निल कुसाले अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरेंगे. उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. वह पदक राउंड में मौजूद हैं.

Aug 01, 2024 12:57 (IST)

Paris Olympic: अक्षदीप सिंह की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

Paris Olympic Games 2024 LIVE: अक्षदीप सिंह की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वह दौड़ पूरी करने में असफल रहे हैं.

Aug 01, 2024 12:37 (IST)

Paris Olympic: परमजीत सिंह लगा रहे हैं जोर, विकास अपने स्थान पर बरकरार

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में 10 किलोमीटर के बाद भारतीय एथलीटों की स्थिति

विकास सिंह: 20वां स्थान 

परमजीत सिंह बिष्ट: 43वां स्थान 

Aug 01, 2024 12:04 (IST)

Paris Olympic: 6 किमी रेस के बाद विकास 20वें तो परमजीत 46वें और अक्षदीप 49वें स्थान पर

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में 6 किलोमीटर के बाद भारतीय एथलीटों की स्थिति

विकास सिंह: 20वां स्थान 

परमजीत सिंह बिष्ट: 46वां स्थान 

अक्षदीप सिंह: 49वां स्थान 

Aug 01, 2024 11:49 (IST)

Paris Olympic: बादल छटां, शुरू हुआ मुकाबला, परमजीत, अक्षदीप और विकास से पदक की उम्मीद

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा शुरू हो गई है. भारत की तरफ से परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह और विकास सिंह मैदान में हैं. देश को उनसे पदक की उम्मीद है.

Aug 01, 2024 11:44 (IST)

Paris Olympic: अब दोपहर 1.20 बजे चुनौती पेश करेंगी प्रियंका गोस्वामी, जानें क्यों

Paris Olympic Games 2024 LIVE: भारत की तरफ से 20 किलोमीटर महिला पैदल चाल स्पर्धा में हिस्सा ले रही प्रियंका गोस्वामी को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि यह मुकाबला खराब मौसम की वजह से स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगिता अब भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे शुरू होगी. 

Aug 01, 2024 11:41 (IST)

Paris Olympic: खराब मौसम की मार, पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा हुई स्थगित

Paris Olympic Games 2024 LIVE:  पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है. यहां भारत की तरफ से परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह और विकास सिंह हिस्सा ले रहे हैं.

Aug 01, 2024 10:45 (IST)

Paris Olympic: निकहत जरीन भी बरसाएंगी मुक्के

Paris Olympic Games 2024 LIVE: मुक्केबाजी:

महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) - दोपहर 2.30 बजे

Aug 01, 2024 10:44 (IST)

Paris Olympic: स्वप्निल कुसाले से गोल्ड की उम्मीद

Paris Olympic Games 2024 LIVE: निशानेबाजी:

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले - दोपहर 1.00 बजे

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालीफिकेशन): सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल - दोपहर 3.30 बजे

हॉकी:

Aug 01, 2024 10:43 (IST)

Paris Olympic: 11 बजे से शुरू होगा पुरुषों का 20 किमी रेस वॉक, परमजीत, अक्षदीप और विकास से पदक की उम्मीद

Paris Olympic Games 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 के 6वें दिन भारत की तरफ से पदक के लिए सबसे पहले परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह और विकास सिंह पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में जी जान झोकेंगे. यह मुकाबला 11 बजे शुरू होगा. भारत को आज अपने तीसरे पदक की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article