Paris Olympic 2024: कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को रेलवे ने दी प्रोन्नति, शूटर अब हर महीने पाएंगे इतना वेतन

Swapnil Kusale: स्वप्निल कुलासे ने हाल ही में 50 मी. रायफल कैटेगिरी में कांस्य पदक जीता था, जो भारत का अभी तक का तीसरा पदक रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्वप्निल कुलासे को रेलवे ने पदक का इनाम देते हुए तरक्की दी है
नई दिल्ली:

मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kulase is promoted) को 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में पहला ओलंपिक कांस्य पदक जीता, जिससे पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई.  मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में कुसाले के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) से पदोन्नत कर मुंबई में खेल प्रकोष्ठ का ओएसडी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कुसाले की पदोन्नति के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.

अभी तक इस पद पर तैनात थे स्वप्निल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले कुसाले 2015 में मध्य रेलवे के पुणे मंडल में ‘कमर्शियल कम टिकट क्लर्क' के तौर पर भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे. इससे पहले मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था, ‘कुसाले ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि न केवल भारत की पदक तालिका में इजाफा करती है, बल्कि स्वप्निल को भारतीय निशानेबाजी खेलों में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में स्थापित करती है.'

Advertisement

प्रमोशन के बाद अब पाएंगे करीब इतना मासिक वेतन

हालिया समय तक रेलवे में टीटीआई के पद पर कार्यरत स्वप्निनल कुलासे अभी तक महीने में करीब सत्तर हजार रुपये मानसिक वेतन पाते  रहे हैं, लेकिन अब प्रोन्नति के बाद उनका वेतन दो गुने से भी ज्यादा हो जाएगा. ओएसडी के पद उन्हें अनुमानित हर महीने एक लाख चालीस हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें बेसिक वेतन के अलावा बाकी भत्ते भी शामिल हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Magh Purnima से पहले महाकुंभ पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में खिंची तलवार
Topics mentioned in this article