Paralympics 2024 Day 5: डिस्कस थ्रो में योगेश कथूरिया ने जीता रजत पदक, भारत को मिला आठवां पदक

Yogesh Kathuria Paralympics 2024 Day 5: अपने पहले ही प्रयास में योगेश कथुनिया ने 42.22 मीटर तक डिस्कस फेंका था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Yogesh Kathuria Win Silver Medal

Yogesh Kathuria Paralympics 2024 Day 5: भारत के योगेश कथुनिया ने सोमवार को यहां चल रहे खेलों में सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में लगातार दूसरा पैरालंपिक रजत पदक जीता. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही प्रयास में 42.22 मीटर तक डिस्कस फेंका, जो उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में जीते रजत पदक में एक और पदक है.

ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने अपने पांचवें प्रयास में 46.86 मीटर के प्रयास के साथ नया खेल रिकॉर्ड बनाते हुए पैरालंपिक स्वर्ण पदकों की हैट्रिक दर्ज की. ग्रीस के कोंस्टेंटिनोस त्ज़ुनिस ने 41.32 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. एफ-56 दिव्यांग एथलीटों के लिए एक सीटिंग फील्ड इवेंट वर्ग है. इस वर्गीकरण में अंग विच्छेदन और रीढ़ की हड्डी की चोट वाले लोग भाग लेते हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: BLA के सभी 33 लड़ाके मारे गए- पाक सेना | Holi 2025 News | Top Headline
Topics mentioned in this article