Olympic 2024: ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगे टीम की कमान

India hockey Team: अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह चौथी बार ओलंपिक में भाग लेंगे जबकि कप्तान हरमनप्रीत का यह तीसरा ओलंपिक होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Olympic 2024: हरमप्रीत सिंह मेगा इवेंट में भारत के कप्तान होंगे
नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया ने अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए बुधवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और हार्दिक सिंह को उप-कप्तान बनाया गया. भारतीय टीम में पांच खिलाड़ी ओलंपिक में पदार्पण करेंगे, इनके अलावा टीम में पिछले चरण में हिस्सा ले चुके कुछ सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं. तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को गत चैम्पियन बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है. पूल अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. भारतीय खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु के साई केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में ओलंपिक की तैयारी में व्यस्त हैं.

अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह चौथी बार ओलंपिक में भाग लेंगे जबकि कप्तान हरमनप्रीत का यह तीसरा ओलंपिक होगा. वहीं पांच खिलाड़ी भारत के लिए ओलिंपिक में पदार्पण करेंगे, जिसमें जरमनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह शामिल हैं,

तोक्यो में 41 साल के अंतराल बाद पदक जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय डिफेंडर रूपिंदरपाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा संन्यास ले चुके हैं, जबकि सुरेंदर कुमार टीम से बाहर हैं. तोक्यो में मुख्य टीम का हिस्सा रहे नीलकांत शर्मा को वैकल्पिक खिलाड़ियों में रखा गया है और दिलप्रीत सिंह को मौका नहीं मिला. गोलकीपर कृष्ण पाठक लगातार दूसरे ओलंपिक में वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे. पेरिस ओलिंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं: 

Advertisement

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत, अमित रोहिदास, सुमित और संजय, मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद, फॉरवर्ड: फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह शामिल हैं, रिजर्व: कृष्ण बरादुर पाठक, जुगराज संह, नीलकांत शर्मा, गोलकीपर: पी आर श्रीजेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?
Topics mentioned in this article