Olympic 2020: डांस के शौकीन भी हैं नीरज चोपड़ा, स्वर्ण पदक के विजेता ठुमके देख आप गदगद हो जाएंगे, Video

Olympics 2002: सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणी और दिलेर मेहंदी के गाने पर किसी समारोह में ठुमके लगाते दिखाई पड़ रहे हैं. यूं तो यह वीडियो तकरीबन दस सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो को  बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं, शेयर कर रहे और रिट्वीट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Olympic 2020: देश में नीरज चोपड़ा एक बड़े सुपरस्टार की तरह उभरकर सामने आए हैं.
नयी दिल्ली:

Olympics 2020: एक दिन पहले ही ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर करोड़ों भारतीयों को खुशियों में तर कर देने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के देश के घर-घर, मोहल्ले-मोहल्ले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. और आखिर चर्चा हो भी क्यों न. ओलिंपिक के इतिहास में नीरज ट्रैक एंड फील्ड कैटेगिरी में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारते के लिए स्वर्ण पदक जीता है. हर कोई नीरज चोपड़ा के बारे में जानना चाहता है. बता दें कि जहां नीरज चोपड़ा मैदान पर  बहुत ही धीर-गंभीर नजर दिखाई पड़ते हैं, वहीं निजी जीवन में वह बहुत ही बिंदास हैं और खुलकर जीवन जीते हैं. 

फाइनल में नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला कैसे फेंक पाए, राष्ट्रीय कोच नायर ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणी और दिलेर मेहंदी के गाने पर किसी समारोह में ठुमके लगाते दिखाई पड़ रहे हैं. यूं तो यह वीडियो तकरीबन दस सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो को  बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं, शेयर कर रहे और रिट्वीट कर रहे हैं. 

Advertisement

किसके हेयरस्टाइल को फॉलो करते हैं नीरज चोपड़ा, शाहरूख खान या इशांत शर्मा, खुद किया खुलासा- Video

बहरहाल, नीरज चोपड़ा का यह वीडियो बताता है, यह स्वर्ण विजेता जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास करता है. और वह संगीत के जरिए लुत्फ उठाना और माहौल में चार-चंदा लगाना भी जानता है. ठीक वैसे ही, जैसे उसने एक दिन पहले भारतीय खेल इतिहास में लगा दिए. और इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद नीरज चोपड़ा देश में किसी बड़े सुपरस्टार की तरह उभरकर सामने आए हैं. और हर वर्ग उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहा है. 

VIDEO: बॉक्सर लवलीना भारत के लिए कांस्य पदक लेकर आयीं​

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 के इंतजामों पर Akhilesh Yadav ने उठाए सवाल तो बरसे CM Yogi | Hot Topic | UP News
Topics mentioned in this article