Neeraj Chopra weds Himani: जानें कहां हुई नीरज चोपड़ा की शादी, कब है रिसेप्शन, समारोह की खास बातें

Neeraj weds Himani: जैसे ही नीरज चोपड़ा की तस्वीरें सामने आईं, तो हैरान फैंस ने एक-दूसरे से पुष्टि करना शुरू कर दिया. और वे उनकी दुल्हनिया हिमानी के बारे में ज्यादा जाने को उत्सुक दिखाई पड़े

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neeraj Chopra's marriage: नीरज चोपड़ा के निजी विवाह की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Neeraj Chopra Got married: भारतीय खेलों के इतिहास के सबसे बड़े एथलीट और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने मीडिया सहित तमाम फैंस को ठीक वैसे ही चौंका दिया, जैसे करीब एक-डेढ़ दशक पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ोनी ने चौंकाया था. पूरे मीडिया को गच्चा देते हुए यह चैंपियन रविवार को विवाह के बंधन में बंध गया.  फैंस को उनके आधिकारिक X अकाउंट पर तस्वीरें देखने के बाद भी एक बार को भरोसा नहीं हुआ. और सभी लोग लोग-दूसरे को फोन कर शादी की पुष्टि करने लगे. बहरहाल, यह कोई फेक न्यूज या एआई जेनेरेटिट तस्वीर साबित नहीं हुई. और यह स्टार एथललीट सभी को चौंकाते हुए अमेरिका में पढ़ने वाली हिमानी (Neeraj weds Himani) के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गया. कुल मिलाकर उनकी शादी तमाम प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई. फैंस खासतौर पर हिमानी के बारे में जानने को उत्सुक हैं. चलिए हम आपको उनके निजी विवाह समारोह की खास बातें बताते हैं कि आयोजन कहां हुआ, कब है रिसेप्शन, वगैरह-वगैरह.

इस प्रदेश में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग

जानकारी के अनुसार नीरज की शादी के कार्यक्रम को परिवार ने बहुत ही गोपनीय रखा था. डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया. और इस निजी समारोह में दोनों परिवार के नजदीकी लोगों को मिलाकर 40-50 परिजनों ने ही हिस्सा लिया. दूर जगह चुनने और कम लोगों  के शिरकत की वजह यही थी कि दोनों ही परिवार इस आयोजन को बहुत ही गुप्त रखना चाहते थे.

Advertisement

तीन दिन तक चले विवाह से जुड़े कार्यक्रम

नीरज के विवाह को परिजनों ने कितना गुप्त रखा, यह आप इससे समझ सकते हैं कि हिमाचल में शादी से जुड़े कार्यक्रम 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिन तक चले, लेकिन इस दौरान कहीं से भी कोई खबर बाहर नहीं आई. वैवाहिक समारोह के संपन्न होने के करीब तीन दिन बाद नीरज ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दी. 

Advertisement

नवविवाहित जोड़ा विदेश रवाना

शादी के बाद ही नीरज और हिमानी विदेश रवाना हो गए हैं. और ये दोनों किस देश गए हैं, इसे भी नीरज और परिवार ने गुप्त ही रखा है. जब ये दोनों वापस लौटेंगे, तो परिवार मिलकर रिसेप्शन की तारीख तय करेगा. जानकारी के मुताबिक परिवार नई दिल्ली में भव्य रिसेप्शन की प्लानिंग कर रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा  देश की अलग-अलग क्षेत्र की देश की नामी शख्सियतों को न्योता भेजा  जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhatrapati Sambhaji Maharaj को दर्दनाक मौत देने वाले क्रूर Mughal Aurangzeb की Death कैसे हुई थी?
Topics mentioned in this article