"जब मैं उनसे मिली तो ...", नीरज चोपड़ा के साथ क्या हुई थी बातचीत? मनु भाकर की मां ने तोड़ी चुप्पी

Manu Bhaker mother on Neeraj Chopra , नीरज चोपड़ा औऱ मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए भारत को मेडल दिलाने में सफलता हासिल की और भारत का नाम रोशन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manu Bhaker mother viral video with Neeraj Chopra

Manu Bhaker on viral moment with Neeraj Chopra : पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की तो वहीं दूसरी ओर शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया, एक ओर जहां दोनों एथलीट ने भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा तो वहीं दूसरी ओर एक और वजह रही जिसके कारण दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए. नीरज और मनु को लेकर लिंक-अप  की खबरें काफी वायरल हुई. जिसको लेकर मनु के पिता ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है.

इसके अलावा मनु की मां (Manu Bhaker Mother Sumedha Bhaker) भी पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज के साथ बात करते हुए दिखीं थी. जिस तरह से मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने नीरज से बात की थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मनु को लेकर ही बात हो रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे. यह मोमेंट भी खूब वायरल हुआ था. अब इस खास मोमेंट को लेकर शूटर की मां ने चुप्पी तोड़ी है. 

PTI के खबर के अनुसार मनु की मां ने नीरज को लेकर बात की और कहा, " मैं मनु भाकर लिए खुश हूं... मैं खिलाड़ियों के लिए खुश हूं.जब मैं पेरिस गई, तो मैं हॉकी टीम, अमन सेहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली... मैं उन सभी के लिए बहुत खुश थी.  मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि ये सभी एथलीट मेडल जीतते रहें और इस देश की सभी माताएं खुश रहें."

Advertisement

मनु की मां सुमेधा ने कहा कि "उन्हें नीरज से मिलकर खुशी हुई, जो उनके लिए बेटे की तरह हैं और उम्मीद है कि उनकी बेटी सहित सभी मेडल विजेता देश के लिए और भी सम्मान लाएंगे."

Advertisement

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह न केवल ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनीं, बल्कि उन्होंने ओलंपिक में निशानेबाजी  में 12 साल के सूखे को भी खत्म किया था. 22 साल की मनु ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनी थी.

Advertisement

दूसरी ओर, नीरज टोक्यो में गोल्ड के बाद पेरिस में पुरुषों की भाला फेंक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए, इसके अलावा लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय भी बने. नीरज से पहले ऐसा कमाल  पीवी सिंधु और सुशील कुमार ने ओलंपिक में किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने T-20 Cricket में World Record बनाकर रचा इतिहास | RR
Topics mentioned in this article