Manu Bhaker Marrying Neeraj Chopra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें मनु भाकर और नीरज चोपड़ा एक साथ नजर आए, वहीं, मनु भाकर की मां और नीरज के बीच बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसे देखकर लोगों ने नीरज और मनु की शादी की बात शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों की शादी करने को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर किए, दोनों के फैन्स ने दोनों की जोड़ी को लाजवाब करार भी दिया. अब दोनों की शादी की अफवाहों के बीच मनु भाकर के पिता इन खबरों को गलत बताया है. दैनिक भास्कर के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार मनु के पिता ने सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों को गलत बताया है. मनु के पिता राम किशन ने इस बारे में कहा कि, "मनु अभी बहुत छोटी है.. उसकी शादी की उम्र भी नहीं है. अभी इस बारे में सोचा भी नहीं है."
इसके अलावा राम किशन ने अपनी वाइफ और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं”. वहीं, आउटलेट के साथ बात करते हुए नीरज चोपड़ा के चाचा ने भी स्थिति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "जिस तरह नीरज ने मेडल जीता, पूरे देश को इसके बारे में पता चला..इसी तरह, जब वह शादी करेगा, तो सभी को पता चल जाएगा."
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा हरियाणा से हैं. मनु जहां इतिहास की सबसे सफल भारतीय महिला निशानेबाज हैं, वहीं नीरज भारत के भाला फेंक के स्टार हैं . नीरज चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था. इस बार पेरिस ओलंपिक में नीरज को सिल्वर मेडल मिला था. वहीं, मनु ने शूटिंग में कमाल करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. मनु भाकर ने पहले 10 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया तो फिर इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी.
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल
अमन सहरावत (कुश्ती) - ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज मेडल
स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल
मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल