Khel Ratna - Arjuna Award 2024: मनु भाकर, डी गुकेश समेत ये खिलाड़ी हुए सम्मानित, अवार्ड के साथ इनाम में मिलते हैं इतने लाख रुपये

Khel Ratna-Arjuna Award 2024 Prize Money: राष्ट्रपति भवन में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khel Ratna-Arjuna Award 2024 Prize Money

Khel Ratna-Arjuna Award 2024 Prize Money: पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhakar), सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश (D Gukesh), भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और पैरा एथलिट प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति भवन में एक सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके अलावा इस बार रेसलिंग से लेकर बॉक्सिंग तक के कैटेगरी के एथलिटों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award 2024) मिला. वहीं लाइफटाइम कैटेगरी में सुच्चा सिंह और पैरा स्विमर मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. जबकि बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया.

लाइफटाइम अर्जुन अवार्ड पुरस्कार पाने वालो में भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता शामिल रहे जिन्होंने साल 1972 में 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक जीता था और उनके इस शानदार उपलब्धि पर हाल ही में चंदू चैंपियन फिल्म बनी थी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने उनका किरदार निभाया था.

खेल रत्न पुरस्कार में मिलता है ये इनाम

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जो खिलाड़ियों को उनकी उल्लेखयीन खेल उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के रुप में पदक और प्रमाण पत्र के साथ विजेताओं को 25 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाती है.

Advertisement

अर्जुन पुरस्कार में मिलता है ये इनाम

अर्जुन पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने खेल क्षेत्र में लगातार उम्दा प्रदर्शन किया हो. पुरस्कार विजेता को अर्जुन की मूर्ति और सम्मान पत्र दिया जाता है और साथ ही नकद पुरस्कार के रुप में 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.

Advertisement

यहां देखें किन्हें मिला खेल रत्न

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
डी गुकेशचेस
हरमनप्रीत सिंहहॉकी
प्रवीण कुमारपैरा एथलीट
मनु भाकरशूटिंग

अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नू रानी  एथलेटिक्स
नितू घंघासबॉक्सिंग
स्वीटीबॉक्सिंग
वंतिका अग्रवालचेस
सलीमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-आर्चरी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
जीवंजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
सचिन खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
धर्मवीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
होकाटो होतोझे सेमापैरा-एथलेटिक्स
सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
थुलसिमति मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
नित्य श्री सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा-जूडो
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
स्वप्निल सुरेश कुसलेशूटिंग
सरबजोत सिंहशूटिंग
अभय सिंहस्क्वैश
साजन प्रकाशस्विमिंग
अमनरेसलिंग

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India
Topics mentioned in this article