Liverpool: लिवरपूल एफसी की विक्ट्री परेड के दौरान कार ने कई लोगों को मारी टक्कर

Liverpool car hits pedestrians: ब्रिटेन के लिवरपूर शहर में एक कार ने लिवरपूल एफसी की विक्ट्री परेड के दौरान कई फुटबॉल प्रेमियों को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Liverpool: लिवरपूल एफसी की विक्ट्री परेड के दौरान कार ने कई लोगों को मारी टक्कर

Liverpool car hits pedestrians:ब्रिटेन के लिवरपूर शहर में एक कार ने लिवरपूल एफसी की विक्ट्री परेड के दौरान कई फुटबॉल प्रेमियों को टक्कर मार दी. कार अचानक से फैंस की भीड़ में जा घुसी और लोगों को टक्कर मारती चली गई. शहर के केंद्र में स्थित वॉटर स्ट्रीट पर, जिस जगह फैंस को टक्कर मारी गई, वहां से एक 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मर्सीसाइड पुलिस ने इस घटना पर अटकलें नहीं लगाने की चेतावनी दी गई है. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लिवरपूल के दृश्य को "भयावह" बताया है. यह तो अभी सामने नहीं आया है कि कितने लोग इस घटना में घायल हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, चोट या सदमे के लिए लगभग 30 लोगों का इलाज किया गया है.

सोशल मीडिया पर घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की कार फैंस की भीड़ में घुसती है और अपने सामने आने वाले लोगों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ रही है. कई लोग इसकी चपेट में आए हैं. बता दें, इस विक्ट्री परेड के लिए लाखों की संख्या में फैंस आए थे.

Advertisement

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मर्सीसाइड पुलिस और क्राइम कमिश्नर एमिली स्पुरेल ने लोगों से घटना के बारे में अटकलें न लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा,"आज रात की परेड की फुटेज चौंकाने वाली और भयावह है. मेरी संवेदनाएं उन सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. लिवरपूल क्षेत्र से एक 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश पुरुष को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. मेरा धन्यवाद मर्सीसाइड पुलिस और हमारे आपातकालीन सेवा भागीदारों को जाता है जिन्होंने इतनी तेजी से प्रतिक्रिया दी है. जितना जल्दी हो सके अपडेट दिया जाएगा. इस बीच, मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि कृपया आगे कोई अटकलें न लगाएं."

Advertisement

रिपोर्ट में घटना के एक चश्मदीद, 55 वर्षीय लेस विंस्पर के हवाले से लिखा गया कि कार ने जिस पहले व्यक्ति को टक्कर मारी वो हवा में उछल गया. इसके बाद वो आगे बढ़ता गया. लेस विंस्पर का दावा है कि लोगों ने पहले गाड़ी के शीशे पर मारना शुरू किया और उसके शीशे तोड़ दिए. इस दौरान कार चालक घबरा गया और उसने गाड़ी भगा दी. विंस्पर की मानें तो गाड़ी 20 से 30 सेकंड तक लोगों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ी.

Advertisement

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को भयावह और चौंकाने वाला बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,"लिवरपूल में दृश्य भयावह हैं - मेरी संवेदनाएं उन सभी घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं. मैं इस चौंकाने वाली घटना पर त्वरित और निरंतर प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे घटनाक्रम के बारे में अद्यतन जानकारी दी जा रही है और मैं अनुरोध करता हूं कि हम पुलिस को जांच के लिए आवश्यक स्थान दें."

Advertisement

इस हादसे के बाद लिवरपूल फुटबॉल क्लब की तरफ से भी बयान आया है. क्लब ने कहा,"हम वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना के संबंध में मर्सीसाइड पुलिस के साथ सीधे संपर्क में हैं, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इस गंभीर घटना से प्रभावित हुए हैं.हम इस घटना से निपटने वाली आपातकालीन सेवाओं और स्थानीय अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे."

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले कप्तान, धोनी-रोहित भी नहीं कर पाए थे ऐसा

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB या GT, कौन पहुंचेगा क्वालीफायर-1 में, किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर? ऐसा है समीकरण

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: चित्रकूट में आर्मी चीफ ने ली दीक्षा, सुनिए रामभद्राचार्य ने क्या कहा ?
Topics mentioned in this article