Lionel Messi: मेस्सी आ गए, मेस्सी छा गए, सोशल मीडिया क्रेजी हुआ रे, इन तस्वीरों से जादू महसूस करें

Lionen Messi: अर्जेंटीनाई दिग्गज फुटबॉलर भारत पहुंचे, तो मानो हालात उथुल-पुथल जैसे से हो गए. और फैंस के बीच उनकी दीवानगी का आलम एक अलग ही स्तर पर देखने को मिला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने तीन दिनी भारत दौरे के पहले दिन कोलकाता में कदम रखा, तो सड़कों से लेकर स्टेडियम तक तूफान आ गया! हैदराबाद पहुंचे, तो किंग खान से महफिल लूट ली. जब मुंबई और दिल्ली पहुंचेंगे, तो पता नहीं क्या-क्या और नजारे देखने को मिलेंगे. हैदराबाद के इवेंट्स में उप्पल के स्टेडियम में नजारा देखने को लायक था. जैसे ही दिग्गज फुटबॉलर ने स्टेडियम में कदम रखा, तो गूंज जमा हुए हजारों दर्शकों के बीच ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी साफ-साफ दिखाई पड़ी. जैसे ही गेंद पर किक पड़ी मानों पलों को उन्होंने अपने कब्जे में कर लिया!  पूरा सोशल मीडिया दिग्गज फुटबॉलर की तारीफ से पट गया. एक से बढ़कर एक तस्वीर, वीडियो, फैंस की आवाज, जुनून आदि तमाम बातें अलग-अलग बातों में साफ देखी गईं. 

ऐसा आलम दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने शायद ही करियर में कभी देखा होगा

बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर अभिनेताओं तक...अफसरों से लेकर नेताओं तक हर कोई मेस्सी के बहाव में बह गया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पिछले कई दिनों से फुटबॉल मुकाबले की तैयारी कर रहे थे. और जब उनके सामने मेस्सी आए, तो आप खुद देखिए नजारा कैसा था

नेता प्रतिपक्ष पर भी मेस्सी का जादू चल गया!

किंग खान बेटे अबराम के साथ फुटबॉल किंग से मिलने पहुंचे, तो एक बार को उनका जादू भी छिपता सा दिखा

Advertisement

मानो कोलकाता की सड़कें शनिवार को थम सी गईं...काफिला फुटबॉल के सबसे बड़े किंग का जो था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lionel Messi के Event में क्यों हुआ बवाल? Bhaichung Bhutia ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article