All England Open Badminton: लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन खिताब से चूके, फाइनल में हार गए

All England Open Badminton: एक्सेलसेन ने दूसरे गेम में भी 4-2 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन लक्ष्य ने जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. एक्सेलसेन ने लगातार चार अंक बनाकर 8-4 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक वह 11-5 से आगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
All England Badminton Championship: लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूक गए
बर्मिंघम:

भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और तोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारने के कारण उप विजेता रहे. प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाला तीसरा भारतीय बनने की कवायद में लगे लक्ष्य को खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन से 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच 53 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें: रमीज राजा ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ, ड्रॉ के बारे में बोले कि...

एक्सेलसेन ने दिखाया कि वह बड़े मैचों का धुरंधर खिलाड़ी है. उन्होंने पहले गेम में शुरू में ही 5-0 की बढ़त बनाकर लक्ष्य को दबाव में ला दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में 61 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें डेनमार्क के खिलाड़ी ने बाजी मारकर स्कोर 9-2 किया. इसके बाद ब्रेक तक वह 11-2 से आगे हो गये थे. लक्ष्य ने एक दो अवसरों पर अच्छे शॉट लगाये लेकिन पहले गेम में पूरी तरह एक्सेलसेन का दबदबा रहा जिसे उन्होंने 22 मिनट में आसानी से अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  पोंटिंग ने युवा खिलाड़ियों के लिए तैयार किया "बॉन्डिंग फॉर्मूला", फॉलो करने को कहा

एक्सेलसेन ने दूसरे गेम में भी 4-2 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन लक्ष्य ने जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. एक्सेलसेन ने लगातार चार अंक बनाकर 8-4 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक वह 11-5 से आगे थे. लक्ष्य ने ब्रेक के बाद लगातार तीन अंक बनाये लेकिन एक्सेलसेन ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और जल्द ही स्कोर 17-10 कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच 70 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें लक्ष्य ने अंक बनाया. एक्सेलसेन ने करारे स्मैश से सात मैच प्वाइंट हासिल किये जिनमें से लक्ष्य केवल दो का ही बचाव कर पाये. इससे पहले जापान की अकीनी यामागुची ने कोरिया की अन सियोंग को 21-15, 21-15 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता.
 

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: 40 लाख उत्तर भारतीय तय करेंगे भविष्य, उम्मीदवारों में कौन पड़ेगा भारी ?
Topics mentioned in this article