किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने, फाइनल में हारे

World Badminton Championship: बहरहाल, श्रीकांत यह उपलब्धि भी बहुत बड़ी है और यह देश के युवाओं को बैडमिंटन खेल चुनने के लिए प्रेरित करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Badminton Championship: किदांबी श्रीकांत भारत की खेल दुनिया में इतिहास पुरुष बन गए हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंगापुर के लोह कीन बने पहली बार विश्व चैंपियन
भारत ने किया दो पदकों के साथ समापन
श्रीकांत को रजत, तो लक्ष्य सेन को मिला कांस्य
हुएल्वा (स्पेन):

World Badminton Championship: करोड़ों भारतीय खेलप्रेमियों का बड़ा सपना रविवार को उस समय चूर हो गया है, जब स्पेन में संपन्न हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत पुरुषों के सिंगल्स वर्ग के फाइनल में हार गए.इसी के साथ ही किदांबी के हाथ से विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सर्वकालिक पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बनने का मौका हाथ से निकल गया और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा, जो शनिवार को ही उन्होंने सुनिश्चित कर कर लिया था. किदांबी से पहले प्रणीण ने लक्ष्य सेन ने इसी ही प्रतियोगिता में शनिवार को कांस्य पदक सुनिश्चित किया था, तो एस प्रणीत ने पिछले साल और साल 1983 में प्रकाश पादुकोण ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. बहरहाल, श्रीकांत यह उपलब्धि भी बहुत बड़ी है और यह देश के युवाओं को बैडमिंटन खेल चुनने के लिए प्रेरित करेगी. श्रीकांत को सिंगापुर के लोह केन ने फाइनल मुकाबले में सीधे गेमों में 21-15, 22-20 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. 

स्कोलाइन साफ दिखा रही है कि दूसरे गेम में श्रीकांत ने अच्छा मुकाबला किया,  लेकिन वह गेम जीतने से कुछ ही दूर रह गए 

Advertisement
Advertisement


श्रीकांत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-3 से बढ़त बना ली थी, लेकिन लेह ने गेम के बीच में जुझारू खेल दिखाते हुए न केवल बढ़त को खत्म कर दिया बल्कि गेम को 21-15 से जीतकर मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. यहां से दूसरे गेम में जोरदार खेल देखने को मिला. 

Advertisement

दूसरे गेम में एक समय मुकाबला 14-14 की बराबरी पर था और श्रीकांत ने 14-16 और 18-16 भी किया, लेकिन लोह ने फिर से निर्णायक पलों में खेल का स्तर ऊंचा करते हुए स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया और फिर इस गेम में बाजी 22-20 से अपने नाम करते हुए श्रीकांत के स्वर्ण पदक जीतने के सपने को भी लोह ने चूर कर दिया.

Advertisement

इससे पहले 28 साल के श्रीकांत ने भारत के ही लक्ष्य सेन को शनिवार को  17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए रजत सुनिश्चित किया था. इस जीत के बाद करोड़ों भारतीय खेलप्रेमियों की आंखों में पहली बार किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को इस मंच पर चैंपियन बनने का सपना पलने लगा था. बहरहाल, भारत के लिए इस बार पुरुष वर्ग में दो पदक आना बड़ी उपलब्धि रही. लक्ष्य सेन ने कांस्य, तो श्रीकांत ने रजत के साथ समापन किया. 
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर India का Pakistan पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ तेज, खौफ में पाकिस्तान! | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article