Indonesia Open 2022: पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत इंडोनेशिया ओपन से हुए बाहर

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार को यहां चीन की ही बिंग जियाओ से सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर से बाहर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंडोनेशिया ओपन से हुए बाहर हुईं पीवी सिंधु
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीवी सिंधु और प्रणीत इंडोनेशिया ओपन से हुए बाहर
  • पीवी सिंधु को बिंग जियाओ ने दी शिकस्त
  • प्रणीत को हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने हराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जकार्ता:

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) मंगलवार को यहां चीन की ही बिंग जियाओ से सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर से बाहर हो गईं. सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को महिला एकल में बिंग जियाओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत से बिंग जियाओ का सिंधू के खिलाफ रिकॉर्ड 10-8 हो गया है. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू इस सत्र में केवल दो खिताब ही जीत पायी है. इस हार से उनकी अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

बी साई प्रणीत भी पुरुष एकल में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से 16-21, 19-21 से हार गए. समीर वर्मा एकल वर्ग में अकेले भारतीय बचे हैं जो फ्रांस के थॉमस राक्सेल को 21-19, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए. अब उनका सामना मलेशिया के ली जि जिया से होगा. महिला एकल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्होंने भारत की इशिका जायसवाल और अमेरिका की श्रीवैद्या गुराजादा को 21-15, 21-8 से मात दी. 

ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा. यह भारतीय जोड़ी हांगकांग की चांग टाक चिंग और एनजी विंग युंग होंग की जोड़ी से केवल 32 मिनट में 14-21, 11-21 से हारकर बाहर हो गई. मनु अत्री ओर सुमित रेड्डी भी जापान के ताकुरो होकी और युको कोबायाशी से 8-21, 11-21 से हारकर पुरूष युगल से बाहर हो गए. 

सिंधू ने बिंग जियाओ के खिलाफ धीमी शुरुआत की. चीनी खिलाड़ी ने जल्द ही 9-2 से बढ़त हासिल कर ली और ब्रेक तक वह 11-4 से आगे थी. सिंधू ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाये लेकिन बिंग जियाओ ने आगे उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया. बिंग जियाओ ने दूसरे गेम में भी 5-1 की बढ़त हासिल की. सिंधू ने मुकाबला करीबी बनाने की कोशिश की लेकिन वह चीनी खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक पाई.

* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Cancellation: Delhi से Goa और Hyderabad तक.. इंडिगो की समस्या से कई शहरों में बवाल
Topics mentioned in this article