वर्ल्ड चैम्पियनशिप में Neeraj Chopra की अगुवाई में अमेरिका जाएगी भारतीय एथलेटिक्स टीम 

भारतीय एथलेटिक्स दल में में 17 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी हैं. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा इस 22 सदस्यीय दल की अगुवाई करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Neeraj Chopra करेंगे भारतीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई
नई दिल्ली:

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Championship) में भारत के 22 सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगे. भारतीय टीम (Team India) में 17 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी हैं. पैदल चाल खिलाड़ी भावना जाट (Bhawna Jat) और चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया (Seema Punia) ने इससे नाम वापस ले लिया है. दोनों राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) पर फोकस करना चाहती हैं.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख आदिले सुमरिवाला ने कहा, "सीमा का फोकस राष्ट्रमंडल खेल है जिसमें उन्होंने चार पदक जीते थे. उनका मानना है कि वहां उसकी उम्मीदें ज्यादा है और हमारा भी यही मानना है."

चोपड़ा के अलावा भाला फेंक में रोहित यादव भी टीम में हैं.

भारतीय टीम तीन टुकड़ों में अमेरिका जाएगी और पहला समूह शनिवार को, दूसरा सोमवार को तथा तीसरा पांच जुलाई को रवाना होगा.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष :

अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज)

एम पी जबीर (400 मीटर बाधा दौड़)

एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद)

अब्दुल्ला अबू बकर, प्रवीण चित्रावल और एल्डोस पॉल (त्रिकूद)

तेजिंदर पाल सिंह तूर (तार गोला फेंक)

नीरज चोपड़ा और रोहित यादव (भाला फेंक)

संदीप कुमार (20 किमी पैदल चाल)

अमोल जैकब, नोह निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पंडी, राजेश रमेश और मोहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर)

महिला :

एस धनलक्ष्मी (200 मीटर)

ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा (400 मीटर)

पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज)

अन्नु रानी (भाला फेंक)

प्रियंका गोस्वामी (20 मीटर पैदल चाल)

* जो 90 साल में हो न सका.. क्या ये भारतीय टीम करके दिखाएगी? 

ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video 

CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article