इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेजबानी करेगा भारत, 40 साल के बाद होगा ऐसा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (Olympic Committee) ने शनिवार को अगले साल मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार भारत को सौंपा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेजबानी करेगा भारत

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (Olympic Committee) ने शनिवार को अगले साल मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार भारत को सौंपा है. समिति में भारत की प्रतिनिधि नीता अंबानी ने इसे देश की ओलंपिक महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया. भारत 1983 के बाद पहली बार सत्र की मेजबानी करेगा। सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा. भारत को इस प्रक्रिया के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों से अपनी बोली के पक्ष में एतिहासिक 99 प्रतिशत वोट मिले. बीजिंग में हुए सत्र के दौरान 75 सदस्यों ने भारत की दावेदारी का समर्थन किया.

आईओसी सत्र आईओसी के सदस्यों की वार्षिक बैठक होती है जिसमें 101 वोटिंग सदस्य और 45 मानद सदस्य शामिल हैं. सत्र के दौरान वैश्विक ओलंपिक अभियान की अहम गतिविधियों पर चर्चा और फैसला किया जाता है जिसमें ओलंपिक चार्टर में संशोधन या इसे अपनाना, आईओसी सदस्यों तथा पदाधिकारियों का चुनाव और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव भी शामिल है.

भारत से आईओसी सदस्य के रूप में चुनी गई पहली महिला नीता ने कहा, ‘‘ओलिंपिक अभियन 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ गया है। मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की वास्तव में आभारी हूं, उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और भारतीय खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा.''

Advertisement

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संदेश झिंगन ने बायो-बबल पर कहा, 'चुनौतीपूर्ण है लेकिन सैनिक की जिंदगी जितना मुश्किल नहीं'

Advertisement

नीता के अलावा भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे. 

Advertisement
Advertisement

 मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र का आयोजन होने के बाद सामने आने के बाद सचिन ने भी ट्वीट कर इसपर खुशी जाहिर की है. सचिन ने लिखा, 'बधाई हो @WeAreTeamIndia, हम सभी के लिए जश्न मनाने के लिए गर्व का क्षण.'

'युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका', प्राइम वॉलीबॉल लीग पर बोले बैंगलोर टीम के कप्तान.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article