स्पेन के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-स्पेन के बीच हॉकी का मुकाबला

India vs Spain: भारतीय मेंस हॉकी टीम का मुकाबला आज स्पेन की मेंस हॉकी टीम के साथ है. इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका ब्रांज मेडल पर कब्जा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India men's national field hockey team

India vs Spain Bronze Medal Match Live Streaming: भारतीय मेंस हॉकी टीम के लिए आज (8 अगस्त) का दिन काफी अहम है. पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भारतीय टीम के पास अब ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला स्टेड यवेस डु मनोइर ग्राउंड में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें देश के हॉकी प्रेमी इस मैच को कब कहां और कैसे देख सकते हैं, तो वो कुछ इस प्रकार है- 

पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रांज मेडल के लिए किस टीम से भिड़ेगी भारतीय मेंस हॉकी टीम?

पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रांज मेडल के लिए भारतीय मेंस हॉकी टीम का मुकाबला स्पेन मेंस हॉकी टीम के साथ है. 

ब्रांज मेडल का मुकाबला किस दिन खेला जाएगा?

भारत और स्पेन की टीम ब्रांज मेडल के लिए आज (8 अगस्त) आमने-सामने होने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से शुरू होगा. 

Advertisement

किस वेन्यू पर खेला जाएगा मैच?

भारत और स्पेन की टीम ब्रांज मेडल के लिए आज स्टेड यवेस डु मनोइर स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

देश में कहां देखने को मिलेगा भारत और स्पेन के बीच मुकाबला? 

भारत और स्पेन के बीच होने वाली भिड़ंत को देश में खेल प्रेमी स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: श्रीजेश

डिफेंडर: जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

अल्टरनेट एथलीट्स: नीलकंठ शर्मा, जुगराज सिंह, कुष्ण बहादुर पाठक. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड: 

टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद से भारत और स्पेन की मेंस हॉकी टीम 9 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. हालांकि, इसमें से 2 जीत शूटआउट में आए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Javelin Throw Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें 'जैवलिन थ्रो' का फाइनल मुकाबला, नीरज चोपड़ा से है गोल्ड की उम्मीद

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final में India या New Zealand किसकी होगी जीत, जानिए Newsroom क्या कह रहा?
Topics mentioned in this article