ब्राजील डेफलिम्पिक्स 2021 : भारत की दीक्षा डागर ने जीता गोल्ड, फाइनल में US गोल्फर को दी शिकस्त

देश की 21 वर्षीय गोल्फर महिला खिलाड़ी दीक्षा डागर ने ब्राजील डीफलिंपिक 2021 में अमेरिका की एशलिन ग्रेस जॉनसन को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय महिला गोल्फर खिलाड़ी दीक्षा डागर
नई दिल्ली:

देश की 21 वर्षीय गोल्फर महिला खिलाड़ी दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ने ब्राजील डीफलिंपिक 2021 में अमेरिका की एशलिन ग्रेस जॉनसन (Ashlyn Grace Johnson) को पछाड़कर स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम कर लिया है. डागर ने पांच साल पहले साल 2017 में तुर्की के सैमसन में रजत पदक आपने नाम किया था.

जारी टूर्नामेंट में दीक्षा का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में साल 2017 की कांस्य पदक विजेता नॉर्वे की आंद्रिया होव्सटीन हेलेगेर्डे को शिकस्त देते हुए फाइनल तक सफर तय किया था. सेमीफाइनल मुकाबले में दीक्षा ने पांच और चार से जीत दर्ज की थी. इसका मतलब यह हुआ कि वह पांच होल से आगे थी जबकि चार खेले जाने बाकी थे.

RR vs DC: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, बताई कहां है सुधार की गुंजाइश

इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को छह और पांच से जीता था और वरीयता तय करने के लिए हुए स्ट्रोक प्ले में वह 14 शॉट से शीर्ष पर रही थीं. बता दें बधिर ओलंपिक में 2017 में जब पहली बार गोल्फ को शामिल किया गया था तो दीक्षा ने आसानी से फाइनल तक का सफर तय किया था. 

फाइनल मुकाबले में उन्हें अमेरिका की योस्ट केलिन के सामने शिकस्त खानी पड़ी थी. इसके बावजूद वह रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रही थीं. वहीं योस्ट केलिन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

रिकी पोंटिंग को देख एक सुर में चिल्लाए DC के खिलाड़ी 'सैय्या:', देखें Video

दीक्षा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था और वह लेडीज यूरोपीय टूर पर व्यक्तिगत खिताब जीत चुकी हैं. वह लेडीज यूरोपीय टूर पर टीम प्रतियोगिता जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bomb Threat: Lucknow से Kishangarh जा रही Flight में बम होने की धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article