CWG में 200 गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने रचा इतिहास, इस देश ने जीते हैं एक हजार से ज्यादा गोल्ड मेडल, देखें लिस्ट

India at the Commonwealth Games: बर्मिंघम बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधू की जीत के साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के इतिहास में अपना 200 वां गोल्ड मेडल हासिल किया

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
CWG में 200 गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने रचा इतिहास

India at the Commonwealth Games: बर्मिंघम बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधू की जीत के साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के इतिहास में अपना 200 वां गोल्ड मेडल हासिल किया. बर्मिंघम खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण जीते जिससे उसके कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 203 हो गयी. सिंधू के बाद बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन जबकि पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेन जोड़ी ने स्वर्ण जीता. अचंता शरत कमल ने इसके बाद टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

ऑस्ट्रेलिया के खाते में 1003 गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदकों की कुल संख्या के मामले में ऑस्ट्रेलिया (1003 गोल्ड मेडल) शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड (773) दूसरे और कनाडा (510) तीसरे स्थान पर है. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने पहला गोल्ड मेडल 1958 में जीता था. यह स्वर्ण महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने जीता था. भारत ने इसके बाद हर राष्ट्रमंडल खेलों (1962 और 1986 में भाग नहीं लिया) में गोल्ड मेडल जीता है. इस मामले में दिल्ली में 2010 में हुऐ राष्ट्रमंडल खेल भारत के लिए सबसे सफल रहे है जिसमें उसने 38 गोल्ड मेडल जीते थे.

भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में हासिल किए गए गोल्ड मेडल (India's gold medals in CWG history)

38 - दिल्ली 2010, कॉमनवेल्थ गेम्स
30 - मैनचेस्टर 2002, कॉमनवेल्थ गेम्स
26 - गोल्ड कोस्ट 2018, कॉमनवेल्थ गेम्स
22 - बर्मिंघम 2022, कॉमनवेल्थ गेम्स
22 - मेलबर्न 2006, कॉमनवेल्थ गेम्स
15 - ग्लासगो 2014, कॉमनवेल्थ गेम्स
13 - ऑकलैंड 1990, कॉमनवेल्थ गेम्स
7 - कुआलालंपुर 1998, कॉमनवेल्थ गेम्स
6 - विक्टोरिया 1994, कॉमनवेल्थ गेम्स
5 - ब्रिस्बेन 1982, कॉमनवेल्थ गेम्स
5 - एडमोंटन 1978, कॉमनवेल्थ गेम्स
5 - एडिनबर्ग 1970, कॉमनवेल्थ गेम्स
4 - क्राइस्टचर्च 1974, कॉमनवेल्थ गेम्स
3 - किंग्स्टन 1966, कॉमनवेल्थ गेम्स
2 - कार्डिफ़ 1958, कॉमनवेल्थ गेम्स

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट की पूरी लिस्ट

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता एथलीट 

1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG) 
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG) 
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG) 
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG) 
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG) 
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG) 
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG) 
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG) 
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG) 
10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स) 
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG) 
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
16. लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता 
17. तेजस्विन शंकर - कांस्य पदक (ऊंची कूद)
18. गुरदीप सिंह - कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
19. मुरली श्रीशंकर - रजत पदक (लंबी कूद)
20. सुधीर - गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

21.बजरंग पुनिया पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती में - गोल्ड मेडल
22.अंशु मलिक महिलाओं की 57 किग्रा कुश्ती- सिल्वर मेडल
23.साक्षी मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में- गोल्ड मेडल
24. दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती में- गोल्ड मेडल
25. मोहित ग्रेवाल- बॉन्ज मेडल  (कुश्ती)
26. दिव्या काकरान- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)

Advertisement

27. प्रियंका गोस्वामी- सिल्वर मेडल (10 किमी वॉक) 
28. अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज) 
29. पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स) 
30. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
31.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 50 KG) 
32. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG) 
33. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG) 
34. नवीन- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG) 
35. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती) 
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
37. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती 97 KG) 
38. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस) 
39. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग) 
40. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस

41. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी) 
42. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग) 
43. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग) 
44. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (10 किमी पैदल वॉक) 
45. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप) 
46. अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर मेडल (त्रिपल जंप) 
47. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो) 
48. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग) 
49. अचंत और जी. साथियान- सिल्वर मेडल (टेबल टेनिस) 
50. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश) 
51. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन) 
52. महिला टीम- सिल्वर मेडल (क्रिकेट) 
53. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन) 
54. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
55. सागर अहलावत- सिल्वर मेडल (बॉक्सिंग

Advertisement

56. पीवी सिंधु, गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
57. लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
58. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
59. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
60. मेंस हॉकी टीम (सिल्वर मेडल) 
61. जीसाथियान (टेबल टेनिस) ब्रॉन्ज मेडल  

Featured Video Of The Day
Diwali 2025 से पहले UP में सख्त सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च | Yogi | UP News | Sambhal
Topics mentioned in this article