India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी

Thomas Cup Badminton थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत ने रचा इतिहास

Thomas Cup Badminton थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया.   पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया. तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त देकर इतिहास जीत लिया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आए और सभी कोर्ट पर छलांग लगाकर अपने खिलाड़ियों को गले से लगाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर भारतीय इस गौरवपूर्ण वाले क्षण में लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. 

Thomas Cup 2022: गोल्ड मेडल जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, फैंस ने सोशल मीडिया पर बरसाया प्यार 

Advertisement
Advertisement

INDIA WINS THOMAS CUP

What a day
What a moment
History Created

India beats 14-time champ ???????? to win First #ThomasCup

Past winners
???????? | 14
???????? | 10
???????? | 5
???????? | 1
???????? | 1
Now India ???????? | 1

Great job team @BAI_Media pic.twitter.com/zCVOMiC4xl

Advertisement

— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) May 15, 2022

बता दें कि भारत की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने भी खिलाड़ियों की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.  मोदी जी  ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है, हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं. यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.'

Advertisement

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की.
 

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल
Topics mentioned in this article