IND vs GBR: "मैंने खुद से कहा कि...", क्वार्टरफाइनल में जीत के बाद पीआर श्रीजेश का भावुक बयान

Paris Olympics 2024: मैच में रोमांच जब और अधिक बढ़ गया जब ब्रिटेन के बाकी दो प्रयास बेकार गए. वहीं भारत ने अगले दो प्रयास निशाने पर लगाए और 4-2 से जीत दर्ज की. ब्रिटेन के लिए एलबरी जेम्सी और वालेस ने गोल किया जबकि भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PR Sreejesh: श्रीजेश ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया
पेरिस:

जारी ओलंपिक खेलों में रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए हॉकी क्वार्टरफाइनल में मिली शानदार जीत के बाद अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह गोलची श्रीजेश हैं. मुकाबले में श्रीजेश ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश भावुक नजर आये. भारत ने शूट आउट में 4-2 से मैच जीता है. यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है और वो हर मुकाबले में अपनी पूरी जान झोंक रहे हैं. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही थीं. 

क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है, या फिर मैंने गोल बचा लिया तो मुझे दो और मैच खेलने को मिलेंगे. मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं.' पीआर श्रीजेश निर्धारित 60 मिनट तक और शूट आउट के दौरान अपने अविश्वसनीय बचाव के लिए भारत के लिए क्वार्टर फाइनल के हीरो रहे. ये पहला मौका नहीं है कि जब श्रीजेश टीम की जीत में हीरो रहे हैं. पिछले मुकाबलों में भी उन्होंने शानदार बचाव किया और विरोधी टीम पर लगातार दबाव बनाया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से प्रशंसक बेहद खुश हैं, जबकि अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिए जाने से फैंस थोड़े निराश हुए. भारत की जीत के बाद पीआर श्रीजेश और उनके साथियों को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ग्रेट ब्रिटेन के लिए ली मॉर्टन ने गोल किए.

Advertisement

शूट आउट में पहला प्रयास ब्रिटेन की ओर से लिया गया, जो सफल रहा. फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी. ब्रिटेन का दूसरा प्रयास भी सफल रहा, लेकिन भारत भी कहां पीछे रहने वाला था और भारत के लिए सुखजीत ने गोल करके भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी.

Advertisement

मैच में रोमांच जब और अधिक बढ़ गया जब ब्रिटेन के बाकी दो प्रयास बेकार गए. वहीं भारत ने अगले दो प्रयास निशाने पर लगाए और 4-2 से जीत दर्ज की. ब्रिटेन के लिए एलबरी जेम्सी और वालेस ने गोल किया जबकि भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किया. शूट आउट में भारत ने अपने चार निशाने साधे, जबकि ग्रेट-ब्रिटेन दो निशाने ही लगा पाया. जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे. साल 1972 म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहला मौका जब भारत लगातार दो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article