"मैं इसके बारे में नहीं जानती..." ओलंपिक से चूकने पर कोच ने टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

Janneke Schopman: नीदरलैंड की इस कोच का अनुबंध पेरिस ओलंपिक तक था और यह देखना होगा कि हॉकी इंडिया इस निराशाजनक नतीजे के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाता है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
India lost to Japan: महिला हॉकी टीम 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही

Indian women's Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम के शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल होने के बाद कोच यानेक शॉपमैन के भविष्य पर अनिश्चितता मंडरा रही है. भारतीय टीम एफआईएच क्वालीफायर के तीसरे स्थान के मैच में जापान से 0-1 से हार गयी जिससे उसका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया. जापान के लिए काना उराता ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया जो निर्णायक रहा. बता दें, भारत ने ग्रुप स्टेज में इटली और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था.

शॉपमैन ने मैच के बाद कहा,"मुझे लगता है कि हम कल जर्मनी से मिली हार के बाद मानसिक रूप से तैयार थे. हमने रक्षण में भी अच्छी शुरूआत नहीं की और ऐसा कभी कभार हो जाता है. बतौर टीम हमने जुझारू खेल दिखाया, शुरू में गोल गंवाने के बाद हमने पूरे मैच में दबदबा बनाया." उन्होंने कहा,"हमें गोल करने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके. हम ऐसा क्यों नहीं कर सके, अगर मैं इसका जवाब जानती तो मैं यहां नहीं खड़ी होती. मैं खेल के दौरान ही उन्हें जवाब दे देती."

टूर्नामेंट से शीर्ष तीन टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. जापान ने तीसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक का टिकट कटाया जिससे वह पेरिस में जर्मनी और अमेरिका के साथ पहुंचेगी. भारतीय टीम में उनके भविष्य के बारे में पूछने पर शॉपमैन ने कहा,"मैं इसके बारे में नहीं जानती."

नीदरलैंड की इस कोच का अनुबंध पेरिस ओलंपिक तक था और यह देखना होगा कि हॉकी इंडिया इस निराशाजनक नतीजे के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाता है या नहीं. शॉपमैन तोक्यो ओलंपिक में सोर्ड मारिने की सहायक थीं जिसमें भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी. शॉपमैन ने कहा कि भारत ने जापान के खिलाफ ज्यादा दबदबा बनाया, भले ही नतीजा उनके हक में नहीं गया हो.

भारत ने नौ पेनल्टी कॉर्नर के अलावा कई मौके गंवाये. कोच ने अपनी टीम के जुझारू जज्बे की प्रशंसा की. उन्होंने कहा,"वे कोशिश कर रही थी, वे डटकर सामना कर रही थीं. हमने जापान के खिलाफ जो पिछले तीन मैच खेले हैं, उसमें से इस मुकाबले में हमने दबदबा बनाया. इस बार हम गोल नहीं कर सके जबकि पिछले मुकाबलों में हमने गोल किये थे." उन्होंने कहा,"जापान की गोलकीपर ने कल दो गलतियां की थीं. जर्मनी को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन वे गोल नहीं कर सके. उनका पेनल्टी कॉर्नर रक्षण अच्छा है." शॉपमैन ने कहा कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं करने की टीस उन्हें लंबे समय तक सताती रहेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Open 2024: एचएस प्रणाय, चिराग-सात्विक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पूर्व विश्व चैंपियन को मिली हार

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: क्यों होनी चाहिए गणेश मूर्ति में शस्त्र? Sunil Deodhar ने बताई वजह | Delhi News
Topics mentioned in this article