Hockey World Cup: भारत ने जापान को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट का अंत किया

एफआईएच महिला वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराकर नौवें स्थान पर टूर्नामेंट का अंत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hockey World Cup 2022 में भारतीय टीम नौवें स्थान पर रही
नई दिल्ली:

नवनीत कौर (Navneet Kaur) के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Team) ने जापान को 3-1 से हराया लेकिन एफआईएच महिला वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2022) में निराशाजनक नौवें स्थान पर रही. नवनीत ने स्पेन के टेरेसा में खेले गए मैच में 30वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि दीप ग्रेस इक्का ने 38वें मिनट में गोल किया. जापान के लिए एकमात्र गोल यू असाइ ने 20वें मिनट में दागा.

पहले क्वार्टर के पहले पांच मिनट में दोनों टीमों ने बराबर हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सकी. भारत को बढत बनाने का मौका जल्दी ही मिला लेकिन वंदना कटारिया के शॉट को जापानी गोलकीपर एइका नकामूरा ने बचा लिया. पहले क्वार्टर में टीमों को कामयाबी नहीं मिली.

भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की और दो मिनट के भीतर दो मौके बनाए लेकिन गोल नहीं हो सका. जापान ने 20वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर असाइ के गोल के दम पर बढ़त बनाई. भारत ने जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल नहीं हुआ. नवनीत ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा.

Singapore Open: मिथुन मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराया, अश्मिता चालिहा ने भी किया उलटफेर, सिंधु और प्रणय जीते

विराट कोहली के 2nd ODI में खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा

लंदन की सड़कों पर MSD, पार्थिव पटेल और Pant की विकेटकीपर तिकड़ी निकली घूमने, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

दूसरे हाफ में भारत ने काफी आक्रामक शुरुआत की और छठा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन एक बार फिर मौका गंवा दिया. हालांकि इक्का ने भारत को मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढत दिलाई. तीसरे क्वार्टर में नवनीत ने दूसरा गोल दागा.

चौथे क्वार्टर में जापान ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Navratri में Garba पंडाल में तिलक-कलावा अनिवार्य, VHP फरमान पर सियासत | Shubhankar Mishra | NDTV
Topics mentioned in this article