Hima Das ने दो साल बाद ट्रैक पर वापसी कर जीता गोल्ड, 400 मीटर में वापसी का बताया अपना प्लान

स्टार धाविका हिमा दास ने चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के 100 मीटर दौड़ में 10.43 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हिमा दास ने दो साल बाद ट्रैक पर वापसी कर जीता गोल्ड
नई दिल्ली:

स्टार धाविका हिमा दास (Hima Das) को जिस 400 मीटर में शानदार प्रदर्शन से 2018 में प्रसिद्धि मिली थी वह उसमें फिर से वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने एक साल के लिए स्थगित किए गए एशियाई खेलों (Asian Games) में अपनी इस प्रिय स्पर्धा में हिस्सा लेने को अपना लक्ष्य बनाया है. इस 22 वर्षीय एथलीट ने आखिरी बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अप्रैल 2019 में दोहा में एशियाई चैंपियनशिप (Asian Championship) में हिस्सा लिया था. पीठ दर्द के कारण तब वह दौड़ के बीच से हट गई थी. 

यह भी पढ़ें : AFC Asian Cup: मैच के बाद भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुई खतरनाक झड़प, देखें Video

हिमा ने बाद में 2019 में चेक गणराज्य में छोटी श्रेणी की दो प्रतियोगिताओं में 400 मीटर में दौड़ लगाई, लेकिन तब से उन्होंने इस दौड़ में भाग नहीं लिया है. वह पीठ की चोट के कारण 2019 में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई थी.

Advertisement

हिमा ने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में 10.43 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, "मैंने 400 मीटर दौड़ को अपनी योजना से नहीं हटाया है. यह (चोट से उबरना) एक लंबी प्रक्रिया है. जब मैं चोटिल थी तो 400 मीटर दौड़ने में सक्षम नहीं थी क्योंकि मेरी पीठ के दाहिने तरफ बहुत दबाव पड़ रहा था."

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा, "मेरा एल4 और एल5 (रीढ़ में दो कशेरुक) टूट गए थे. जब भी मैं दौड़ती हूं तो यह मुझे प्रभावित करता है. फिर मैंने अपनी फिजियोथेरेपी की और धीरे धीरे मैं 30 मीटर, 40 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर और फिर 200 मीटर दौड़ने लगी. 300 मीटर तक मेरी स्थिति अच्छी रहती है. मैंने कुछ समय पहले यूरोप में 300 मीटर दौड़ लगाई थी."

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि वह 400 मीटर दौड़ कब शुरू कर सकती हैं, हिमा ने कहा, "अभी नहीं, लेकिन निश्चित रूप से ऐसा (निकट भविष्य में) करूंगी."

उन्होंने कहा, "ऐसा इस साल के आखिर में हो सकता है. इससे मैं स्थगित एशियाई खेलों के लिए 400 मीटर की तैयारी कर सकती हूं क्योंकि मुझे (एशियाई खेलों के लिए) तैयारी के लिए समय चाहिए." 

यह भी पढ़ें : VIDEO: किच्चा सुदीप को IPL उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ने दिया खास तोहफा, एक्टर ने जोस बटलर को धन्यवाद कहा

हिमा को पिछले साल पटियाला में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के दौरान भी चोट लगी थी. चोट के कारण उन्हें 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल से बाहर होना पड़ा था. वह 200 मीटर फाइनल में दौड़ी लेकिन पांचवें स्थान पर रहने के कारण टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह नहीं बना पाई थी.

एशियाई खेल पहले इस साल सितंबर में होने थे लेकिन मेजबान देश चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया. इनका आयोजन अगले साल होने की संभावना है.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Fire News: Solapur में भीषण आग, Factory में 6 महीने का बच्चा समेत कई लोग फंसे | Top News
Topics mentioned in this article