आपस में भिड़े पाकिस्तान आर्मी और WAPDA के खिलाड़ी, जमकर चले लात घुसे, वीडियो वायरल

Pakistan Army vs WAPDA Team: पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ और पाकिस्तान ओलंपिक संघ कराची में पाकिस्तान आर्मी और वाप्डा टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने की घटना की जांच कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Army vs WAPDA Team: आपस में भिड़े पाकिस्तान आर्मी और WAPDA के खिलाड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कराची में पाकिस्तान आर्मी और वाप्डा टीम के बीच राष्ट्रीय खेलों के फुटबॉल सेमीफाइनल के बाद झड़प हुई थी.
  • झड़प में खिलाड़ी और अधिकारी आपस में मुक्के और लात-घूंसे से भिड़ गए, जिससे कई घायल हो गए थे.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ और पाकिस्तान ओलंपिक संघ कराची में पाकिस्तान आर्मी और वाप्डा टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने की घटना की जांच कर रहे हैं, जिसमें कई खिलाड़ी और अधिकारी घायल हो गए थे. केपीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और अधिकारी भी बीच में कूद पड़े. वे एक-दूसरे को मुक्के और लात मार रहे थे.

मैच का सीधा प्रसारण होने के दौरान ही इस घटना के दृश्य कैमरे में कैद हो गए और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद कई लोगों ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह झड़प तब शुरू हुई जब आर्मी के खिलाड़ियों द्वारा अपने डगआउट के सामने जीत का जश्न मनाने पर वाप्डा के कुछ सदस्यों ने गुस्सा जताया.

पीएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है. पाकिस्तान ओलंपिक संघ भी इस मामले की जांच करेगा क्योंकि राष्ट्रीय खेल उसके दायरे में आते हैं.

उन्होंने कहा,"हम भी इस घटना की जांच करेंगे और इसमें शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी."

 वीडियो में दिखाया गया है कि वाप्डा के कुछ खिलाड़ियों ने मैच रेफरी के साथ हाथापाई की. वाप्डा के खिलाड़ी रेफरी द्वारा आर्मी की टीम को पेनल्टी किक दिए जाने से नाखुश थे.

यह भी पढ़ें: सिर्फ़ ट्रॉफ़ी जीतने से नहीं बनती ब्रैंड वैल्यू: पहली बार खिताब जीतने के बाद भी RCB को नुकसान, जानें किस टीम की कितनी ब्रांड वैल्यू

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I: पाकिस्तान को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका को हराते ही रच देगी इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज को फांसी की सजा | BIG BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article