FIDE World Chess Championship: गुकेश और डिंग लिरेन के बीच 8वां गेम भी हुआ ड्रा, चैंपियन बनने से तीन अंक दूर हैं भारतीय चैलेंजर

FIDE World Chess Championship, Gukesh vs Ding Liren: भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन ने बुधवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की आठवीं बाजी में लगातार पांचवां ड्रॉ खेला जिससे दोनों समान अंकों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
FIDE World Chess Championship: गुकेश और डिंग लिरेन के बीच 8वां गेम भी हुआ ड्रा पर समाप्त

भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन ने बुधवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की आठवीं बाजी में लगातार पांचवां ड्रॉ खेला जिससे दोनों समान अंकों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं. इस ड्रॉ बाजी के बाद दोनों खिलाड़ियों के खाते में 4-4 अंक हैं जो चैंपियनशिप जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक से अब भी 3.5 अंक कम है. दोनों खिलाड़ी आठवीं बाजी में 51 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए. यह 14 दौर के मुकाबले का छठा ड्रॉ था.

चीन के 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे. दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं बाजी भी ड्रॉ रही. लिरेन ने अधिक जोखिम नहीं लेने का फैसला किया और ड्रॉ की पेशकश होने पर इसे स्वीकार कर लिया. आठवीं बाजी चार घंटे से अधिक समय तक चली.

इस 25 लाख डॉलर इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ छह और बाजी बची हैं. अगर 14 दौर के बाद भी मुकाबला बराबर रहता है तो विजेता का फैसला 'फास्टर टाइम कंट्रोल' (ब्लिट्ज शतरंज का एक प्रकार) के तहत होगा. मैच के नतीजे में अगली दो बाजियों के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है जो लगातार खेली जाएंगी.

Advertisement
Advertisement

यह आश्चर्यजनक था जब गुकेश ने दोहराव के माध्यम से शुरू में ड्रॉ के लिए नहीं जाने का फैसला किया जिससे बाजी कुछ समय पहले खत्म हो जाती. गुकेश ने कहा,"अगर मुझे लगता कि मैं बदतर स्थिति में हूं तो मैं ड्रॉ ले लेता लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मुझे बहुत सटीक होना था, मैं उसके एक मोहरे से चूक गया. मुझे यकीन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि उस स्थिति में और अधिक चालें थीं."

Advertisement

उन्होंने कहा,"जिस स्थिति में मैंने चाल को नहीं दोहराया, मुझे नहीं लगा कि मैं ज्यादा खतरे में हूं. मैंने हमेशा सोचा कि उसके कमजोर राजा और बी3 पर मेरे मजबूत प्यादे के साथ, मुझे खेलना चाहिए. मुझे लगा कि शायद मेरे पास कुछ मौके भी हो सकते हैं. लेकिन ठीक है यह सिर्फ स्थिति का गलत आकलन था."

Advertisement

चौथी बार सफेद मोहरों से खेलते हुए लिरेन ने 'इंग्लिश ओपनिंग' के साथ शुरुआत की जबकि गुकेश ने एलेक्सेई शिरोव का पसंदीदा वैरिएशन चुना. लिरेन को एक बार फिर गुकेश की शुरुआती चाल का जवाब देने में काफी समय लगा. गुकेश ने अच्छी शुरुआत के साथ लिरेन को लगातार हैरान करने के लिए अपनी टीम को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा,"मेरी टीम बहुत अच्छा काम कर रही है, ना केवल 'गाजू' (ग्रजेगोर्ज गजेवस्की) बल्कि टीम के अन्य सदस्य भी, हम अच्छी ओपनिंग से उसे हैरान करने में सफल रहे. मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि और भी दिलचस्प विचार सामने आएंगे." खेल के दौरान लिरेन को एक प्यादे का बलिदान देना पड़ा और चीन के खिलाड़ी ने कहा कि यह उनके गलत अनुमान के कारण हुआ. लिरेन ने कहा,"आज खेल के दौरान मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि मैं जीत रहा हूं."

गुकेश को अगली बाजी में सफेद मोहरों से खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि लिरेन भारत के स्टार खिलाड़ी को इतनी कड़ी चुनौती पेश करेंगे.

यह भी पढ़ें: BCCI में कौन लेगा जय शाह की जगह, कब तक चुना जाएगा अगला सचिव, कब होगा चुनाव? रेस में आया नया नाम- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: WTC Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, जानिए ताजा समीकरण

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan Train Rescue Operation का पहला वीडियो | Breaking News
Topics mentioned in this article