Tokyo Olympic पर संकट के बादल, अब बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हुआ कोरोना पॉ़जिटिव

चेक गणतंत्र के बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी ओन्ड्रेज पेरुसिक (Czech Beach Volleyball Ondrej Perusic) टोक्यो ओलंपिक गांव में (Tokyo Olympic Village) कोविड -19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हुआ कोरोना पॉ़जिटिव

चेक गणतंत्र के बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी ओन्ड्रेज पेरुसिक (Czech Beach Volleyball Ondrej Perusic) टोक्यो ओलंपिक गांव में (Tokyo Olympic Village) कोविड -19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा, दो दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉलरों और एक विश्लेषक के परिसर में संक्रमित पाए जाने के बाद, अब ओन्ड्रेज पेरुसिक भी पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन खिलाड़ी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे.  चेक ओलिंपिक टीम के प्रमुख मार्टिन डॉकटोर ने एक बयान में कहा कि उसे कोरोना के लक्षण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हम और भी जानकारियां हासिल कर रहे हैं.

Tokyo Olympics स्टेडियम में बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

शनिवार को चेक ओलंपिक समिति ने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलों के लिए टोक्यो में उतरने पर एक स्टाफ कोविड -19 पॉजिटव पाया गया था.  बता दें कि रविवार को दो दक्षिण अफ्रीकी फुटबॉलरों और एक वीडियो विश्लेषक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. टोक्यो में ओलंपिक विलेज अपार्टमेंट में 6,700 एथलीटों और अधिकारियों को रखा गया है.

इससे पहले अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) का कोरोना वायरस (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से हट गयी हैं. गॉफ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस समाचार को साझा करते हुए बेहद निराश हूं कि मुझे कोविड के लिये पॉजिटिव पाया गया है और मैं टोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगी. ''

Tokyo olympics पर कोराना का साया, अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ वायरस से संक्रमित, ओलंपिक से हटी

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में मुझे इसके मौके मिलेंगे. '' गॉफ इस महीने के शुरू में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थी जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था. सत्रह वर्षीय गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article