भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Sharath Kamal) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पुरुष और मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाकर दो और पदक पक्के कर लिए. शरत और जी साथियान (G Sathiyan) ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और एम जी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराया. अब उनका सामना फाइनल (Table Tennis Final) में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड से होगा.
शरत और श्रीजा अकुला ने मिश्रित युगल में निकोलस लुम और लू फिन को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से मात दी. जबकि महिला एकल में श्रीजा सिंगापुर की तियांवेइ फेंग से 6-11, 11-8, 11-6, 9-11, 8-11, 11-8, 10-12 से हार गई.
इससे पहले पुरूष एकल में शरत ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 11-6, 11-7, 11-4, 11-7 से हराया. वहीं साथियान ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को 11-5, 11-7, 11-5, 8-11, 10-12, 11-9 से मात दी.
साथियान ने कहा, “यह शानदार मैच था. पूरा श्रेय सैम को जाता है जो शानदार खेला. मैने उसे पहले कभी नहीं हराया है और मेरे दिमाग में यह बात थी. मैने अपना संयम बनाए रखा और जीतकर खुश हूं.”
हालांकि सानिल शेट्टी एक गेम से बढ़त बनाने के बाद स्थानीय खिलाड़ी लियाम पिचफोर्ड से 11-9, 6-11, 8-11, 8-11, 4-11 से हार गए.
महिला युगल में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन और मनिका बत्रा तथा दिया चितले अंतिम 16 के मैच जीत गई.
श्रीजा और टेनिसन ने वेल्स की शोल अन्ना थॉमस वू झांग और लारा विटन को 11-7, 11-4, 11-3 से हराया.
वहीं बत्रा और चितले ने मॉरीशस की जे नंदेश्वरी और ओ होसेनाली को 11-5, 11-5, 11-3 से मात दी.
* CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल
* तो क्या Virat Kohli एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ करेंगे ओपनिंग ?
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe