CHESS: श्रीहरि एलआर ने किया उलटफेर, बढ़त को रखा बरकरार

CHESS: श्रीहरि के पीछे 7.5 अंकों के साथ वियतनाम के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

प्रतिभाशाली भारतीय जूनियर श्रीहरि एलआर (ग्रैंडमास्टर नॉर्म धारक) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में रूस के जीएम बोरिस शेवचेंको को हराया. 

यह भी पढ़ें:  बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 12 साल की उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में आगाज, जानें कौन है इस मामले में अव्वल

कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

रोमांचक मुकाबले में श्रीहरि ने 42 चालों में शेवचेंको को हार मानने पर मजबूर कर दिया. श्रीहरि अब खिताब के लिए खेलेंगे और रविवार को अंतिम दौर में उनके सामने बेलारूस के जीएम एलेक्सी फेडोरोव की चुनौती होगी.

श्रीहरि के पीछे 7.5 अंकों के साथ वियतनाम के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ हैं. तीसरे स्थान पर सात अंकों के साथ 10 खिलाड़ी हैं. इसमें भारत के लक्ष्मण आरआर, नितिन बाबू, अभिषेक केलकर, आकाश जी, विजय श्रीराम पी, पवार हर्षित शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मारा गया Mohammed Sinwar, हमास का अगला चीफ कौन? | Benjamin Netanyahu
Topics mentioned in this article