Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के भाई ब्रेंडन स्टार्क (Brandon Starc) ने कमाल कर दिया है. ब्रेंडन एक एथलीट है और उन्होंने जंप स्पर्धा में कमाल का परफॉर्मेंस कर खुद के लिए गोल्ड की उम्मीद जगा दी है. एक तरफ जहां मिचेल स्टार्क दिग्गज क्रिकेटर हैं तो वहीं दूसरी ओर ब्रेंडन भी एक शानदार एथलिट के तौर पर खुद को साबित करने में सफल रहे हैं. ब्रेंडन इस वक्त ओलिंपिक्स के एथलेटिक्स इवेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और टोक्यो ओलंपिक में हाई जंप स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. ब्रेंडन स्टार्क ने 2.28 मीटर का जंप लगाते हुए ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई है.
ओलंपिक में पीवी सिंधु इतिहास रचने के करीब, सेमीफाइऩल मुकाले में पहुंचीं
Brandon Starc, brother of Australia quick Mitchell, has qualified for the men's High Jump final at #Tokyo2020
— Wisden (@WisdenCricket) July 30, 2021
Can you see the resemblance? pic.twitter.com/WU6Apx2qmD
बता दें कि ब्रेंडन स्टार्क ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2010 में यूथ ओलिंपिक से किया था. अपने भाई की ही तरह ब्रेंडन एथलेटिक्स में देश का नाम बढ़ा रहे हैं. एक तरफ जहां मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं और अपने परफॉर्मेंस से कई दफा ऑस्ट्रेलिया का नाम रौशन किया है वहीं. अब ब्रेंडन ने भी ओलंपिक के फाइऩल में पहुंचकर इतिहास बना दिया है.
— Sajid Dar (@Beingsajiddarr) July 30, 2021
Brandon Starc, the younger brother of Australian cricketer #Mitchell Starc, has made it to the High Jump Final at #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/GKXG3hlV09
महिला हॉकी में वंदना कटारिया ने रचा इतिहास
बता दें कि ब्रेंडन ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. ब्रेंडन स्टार्क का अब फाइनल मुकाबला रविवार को होना है. साल 2019 में बेंडन स्टार्क चोटिल हो गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं गंवाया और ओलंपिक में क्वालीफाई के लिए कड़ी मेहनत की. एथलीट स्टार्क ने अपने रनरअप में बदलाव करके खुद को एक बार फिर ओलंपिक में मेडल की रेस में लाकर खड़ा कर दिया है.
VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.