INBL Pro Under-25 के लांच की घोषणा, भारतीय बास्केटबॉल की बदल जाएगी तस्वीर, छह टीमें लेंगी हिस्सा

INBL Pro Under-25 Basketball League: 15 जनवरी 2025 को होगी लीग की शुरुआत, छह टीमें चैम्पियनशिप के लिए करेंगी मुकाबला

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
INBL Pro Under-25 Basketball League

INBL Pro Under-25 Basketball League: कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड (CPBL) ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के साथ साझेदारी में बुधवार को प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (INBL Pro Under-25) के लांच की घोषणा की, जो शानदार अवसरों के साथ भारतीय बास्केटबॉल का चेहरा पूरी तरह से बदल देगी. लीग की शुरुआत 15 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें छह टीमें चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला करेंगी. शुरुआत के बाद, रोज़ाना एक गेम खेला जाएगा. मार्च 2025 की शुरुआत में अबू धाबी में फाइनल चार मैचों के साथ इसका समापन होगा. 9 जनवरी 2025 को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमे भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस लीग के साथ भारतीय बास्केटबॉल में नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.

लांच के अवसर पर मौजूद उपस्थितगणों में आधव अर्जुन, अध्यक्ष, बीएफआई, कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव, बीएफआई, री चैगालराया नायडू, कोषाध्यक्ष, बीएफआई, रूपिन्दर बार संस्थापक एवं चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, अभिषेक यश त्यागी, संस्थापक एवं सह-चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, दुष्यन्त खन्ना, संस्थापक एवं निदेशक, आईएनबीएल प्रो और परवीन बातिश, सीईओ, आईएनबीएल प्रो शामिल थे.

आईएनबीएल प्रो में छह फ्रेंचाइज होंगी. भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली युवा इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. हर टीम में 12 खिलाड़ी होंगे. प्रत्येक टीम में 25 वर्ष से कम उम्र के 6 भारतीय खिलाड़ी और 6 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे. 12 इंटरनेशनल कोच और छह आरतीय असिस्टेन्ट कोच खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान कर उनके विकास को सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement

इस अवसर पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आधव अर्जुन ने कहा, "आईएनबीएल प्रो अंडर-25 एक महत्वपूर्ण टूर्नामेन्ट है जो भारत में बास्केटबॉल के मानकों को कहीं बेहतर बना देगा. अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और स्थानीय प्रतिभा के संयोजन के साथ यह खेल के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगा. बीएफआई में हमें खुशी है कि हमें इस ऐतिहासिक लीग के लिए आईएनबीएल के साथ साझेदारी करने का मौका मिला है. पहली बार भारत में युवा 25 प्रोफेशनल लीग शुरू होने जा रही है, जिसका फायदा कॉलेज और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा.''

Advertisement

'आईएनबीएल प्रो यु-25 खिलाड़ियों को ग्लोबल एक्सपोज़र के साथ विकास के अवसर प्रदान करेगी, साथ ही दर्शकों का भी मनोरंजन करेगी. खिलाड़ियों, कोचेज एवं खेल स्थलों के साथ इसे इंटरनेशनल मंच पर ले जाकर हमने भारत में पेशेवर बास्केटबॉल के नए मानक स्थापित किए हैं. यह य-25 भारतीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच पर लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

भारत की तकरीबन 50 फीसदी आबादी (1.42 बिलियन) की उम्र 25 वर्ष से कम है. ऐसे में देश में अपार प्रतिभा है. इस उम्र को ध्यान में रखते हुए, आईएनबीएल प्रो खिलाड़ियों को कम उम्र में ही इस खेल में करियर बनाने और इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए तैयार करेगी. विकास, मनोरंजन और इंटरनेशनल सहयोग के संयोजन के साथ यह लीग भारतीय बास्केटबॉल को विश्वस्तरीय मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में मूसलाधार बारिश, मिंटो ब्रिज और विजय चौक समेत कई इलाकों में जलभराव
Topics mentioned in this article