Ballon d'or 2021: रोनाल्डो और लेवानडॉस्की को पछाड़ मेसी ने सातवीं बार जीता बैलोन डिओर अवॉर्ड

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को एक बार फिर फुटबॉल के मैदान में उम्दा प्रदर्शन के लिए बैलोन डिओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मेसी ने सातवीं बार जीता बैलोन डिओर अवॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेसी ने सातवीं बार जीता बैलोन डिओर अवॉर्ड
  • रोनाल्डो और लेवानडॉस्की से था इस बार मुकाबला
  • फुटबॉल पत्रिका बैलोन डिओर की ओर से दिया जाता है यह खास सम्मान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
ब्यूनस आयर्स:

अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को एक बार फिर फुटबॉल के मैदान में उम्दा प्रदर्शन के लिए बैलोन डिओर अवॉर्ड (Ballon d'Or Award) से सम्मानित किया गया है. मेसी इस खास रिकॉर्ड को अबतक सात बार अपने नाम कर चूके हैं. मेसी का इस बार मुकाबला पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowsk) के साथ था, लेकिन यहां मेसी इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सातवीं बार बैलोन डिओर अवॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे.

बता दें लियोनेल मेसी इससे पहले इस खास अवॉर्ड को साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में अपने नाम करने में कामयाब हुए थे. मेसी के बाद इस खिताब को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सर्वाधिक बार अपने नाम किया है. पुर्तगाली फुटबॉलर ने साल 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में इस खास अवॉर्ड को अपने नाम किया है. 

रिद्धि पन्नू के प्यार की गुगली में बोल्ड हुए राहुल तेवतिया, ब्यूटीफुल कपल्स ने रचाई शादी

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद मार्को वान बास्टन, जोहान क्रायफ और माइकल प्लातिनी ने क्रमशः तीन-तीन बार और रोनाल्डो नाजारियो, फ्रेंच बेकेनबाउर, अल्फ्रेडो डी स्टेफनो, केविन कीगन, कार्ल हेन्ज क्रमशः दो-दो बार इस खास अवॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

इरफान पठान ने राजस्थान रॉयल्स को दी सलाह, इन चार स्टार खिलाड़ियों को करें रिटेन

बता दें बैलोन डिओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बैलोन डिओर की ओर से हर साल क्लब या राष्ट्रीय टीम में जो खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रहता है उसे दी जाती है. सर्वप्रथम इस खास अवॉर्ड को देने की शुरुआत 1956 में हुई थी. वहीं इस खास उपलब्धि को पहले पहल हासिल करने वाले फुटबॉलर स्टेनली मैथ्यूज हैं. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Assam: Goalpara में Police और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, भीड़ ने पुलिस पर कर दी पत्थरबाजी