Paris Paralympics 2024: अवनी और मोना ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Paris Paralympics 2024: अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Avani Lekhara

Avani Lekhara and Mona Agarwal Qualified For Finals: टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीर्ष भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा शुक्रवार (30 अगस्त) को पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. पिछले एक साल से शानदार लय में चल रही हमवतन मोना अग्रवाल ने भी पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इससे भारत के पास प्रतियोगिता में दो पदक जीतने का मौका है.

गत चैंपियन अवनी ने 625.8 का स्कोर किया और वह इरिना शचेतनिक से पीछे रहीं. इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया. अपने पहले पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही दो बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मोना ने 623.1 का स्कोर किया.

Advertisement

अवनी तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थी. उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता था.

Advertisement

कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं. निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: शाहरुख खान का जलवा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, फाइनल में पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer
Topics mentioned in this article