Asian Games: शतरंज में आज अभियान का आगाज करेगा भारत, प्रज्ञानंद रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Asian Games 2023: गुजराती और एरिगेसी पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी और डी हरिका यह जिम्मेदारी उठायेगीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हांगझोउ:

भारत की निगाहें एशियाई खेलों की शतरंज स्पर्धा में पदक जीतकर कुल संख्या में इजाफा करने पर लगी होगी और इसमें सभी का ध्यान हाल में विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद के प्रदर्शन पर लगा होगा. प्रज्ञानंद (18 वर्ष) टीम स्पर्धा (स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल के अंतर्गत खेली जाने वाली) के लिए मजबूत टीम का हिस्सा हैं जिसमें साथी जीएम डी गुकेश भी शामिल हैं जिनकी बदौलत भारत स्वर्ण पदक हासिल करने की कोशिश करेगा. इन दोनों की हाल की शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत को पीले तमगे की उम्मीद है, जिसमें अनुभवी पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती और अर्जुन एरिगेसी मजबूत सहयोग मुहैया करायेंगे. व्यक्तिगत स्पर्धा रैपिड प्रारूप में खेली जायेगी जो रविवार से शुरू होगी और इसके बाद टीम स्पर्धा आयोजित होगी.

गुजराती और एरिगेसी पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी और डी हरिका यह जिम्मेदारी उठायेगीं. देश की शीर्ष खिलाड़ी हम्पी (दो बार की एशियाड स्वर्ण पदक विजेता) आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी क्योंकि शतरंज 13 वर्षों बाद इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में वापसी कर रहा है. वह एक और पदक हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध होंगी.

यह भी पढ़ें:

Asian Games: वीजा नहीं पा सके अरुणाचल की खिलाड़ी ने दी ताजा जानकारी, तो परिवार की जान में आई जान

Asian Games 2023 Opening Ceremony: रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हुआ एशियाई खेलों का आगाज, 45 देशों के खिलाड़ी करेंगे जोर-आजमाइश

बाकू में विश्व कप फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हारने वाले प्रज्ञांनद चीन के इस शहर में अपना जादू दोहराकर भारत को स्वर्ण पदक जीतने में मदद करना चाहेंगे. वहीं, इस समय शीर्ष रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी गुकेश एक और एशियाड पदक अपनी झोली में डालना चाहेंगे और टीम के लिए अहम खिलाड़ी होंगे.

Advertisement

विदित गुजराती, एरिगेसी और हरिकृष्णा मजबूत पुरुष टीम के अन्य सदस्य हैं जिससे टीम स्वर्ण पदक की दावेदार है. टीम के एक कोच एन श्रीनाथ ने कहा कि चीन और उज्बेकिस्तान से व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं दोनों में कड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने कहा ‘तैयारी अच्छी रही है.' व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में नौ नौ दौर खेले जाएंगे. शतरंज स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक - महिला और पुरुष टीम, व्यक्तिगत महिला और व्यक्तिगत पुरुष वर्ग - दांव पर होंगे:  भारतीय टीम  इस प्रकार हैं:

पुरुष : डी गुकेश, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी, पी हरिकृष्णा और आर प्रज्ञानंद

महिला : कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और बी सविता श्री


 

Featured Video Of The Day
Moose Wala, Baba Siddique, Salman के घर फायरिंग... Lawrence Bishnoi का अनमोल लाया जा रहा भारत
Topics mentioned in this article