1 year ago
हांगझोउ:

Asian Games 2023 October 6:  चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारत ने इतिहास रच दिया. और भारत के 101 मेडल कन्फर्म हो गए हैं. दिन की समप्ति पर हॉकी टीम के स्वर्ण के साथ ही भारत के 95 पदक हो गए हैं और धीरे-धीरे दल पदकों के शतक की ओर बढ़ रहा है. हॉकी में भारत ने जापान को फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर 9 साल बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया, तो वहीं बैडमिंटन में पुरुषों के डबल्स में सात्विक और चिराग ने भी इतिहास रच दिया. ये दोनों खेलों के इतिहास में डबल्स के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली जोड़ी बन गई है.कुल मिलाकर यहां से तीरंदाजी में तीन, कबड्डी में दो, बैडमिंटन में एक, क्रिकेट में एक पदक और सुनिश्चित हो गया है.

यहां देखें मेडल टैली

भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. अमन ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को हराया. महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती में भारत की किरण ने थाईलैंड की अरिउंजरगल गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता. सोनम ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा कांस्य पदक मैच में चीन की जिया लॉन्ग को हराकर पदक अपने नाम किया. भारत के अतामु, धीरज और तुषार की पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में हारे और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. सेपक टकरा में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला है. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हरा दिया. भारत के एचएस प्रणय एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन के ली शीफेंग से हार गए और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा. वहीं,  भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. भारत की अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर अब महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

Here are the Updates of Asian Games 2023 October 6 from Hangzhou:

Oct 06, 2023 19:12 (IST)
Asian Games 2023 Live: चिराग और सात्विक ने रचा इतिहास
Oct 06, 2023 17:29 (IST)
Asian Games 2023: भारत ने हॉकी में जापान को हराया.
भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड मेडल. भारत ने फाइनल मुकाबले में जापान को 5-1 से हराया. भारत के लिए हरमनप्रीत ने किए दो गोल.
Oct 06, 2023 17:24 (IST)
Asian Games 2023: बजरंग पुनिया कांस्य पदक मैच में हारे
पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया कांस्य पदक मैच में जापान के कैकी यामागुची के खिलाफ 0-10 से हार गए. एशियाड में बजरंग इस बार बिना मेडल के वतन वापस आएंगे.

Oct 06, 2023 17:14 (IST)
Asian Games 2023: हॉकी में 3-0 से आगे भारत
भारत और जापान के बीच तीसरा क्वार्टर ख़त्म. भारत 3-0 से आगे. केवल 15 मिनट और अगर भारत इस स्कोर को बनाए रखने में सक्षम होता है तो वह ना केवल गोल्ड मेडल जीतेंगे बल्कि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लेंगे.

Oct 06, 2023 17:01 (IST)
Asian Games 2023: गोल्ड की तरफ हॉकी टीम
भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत तक तीन बार एशियन गेम्स में हॉकी का गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है. भारत ने 1966, 1998, 2014 में गोल्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा भारत 8 बार टूर्नामेंट में रजत पदक जीत चुका है. भारत ने 1958, 1962, 1970, 1978, 1982, 1990, 1994 और 2002 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
Oct 06, 2023 16:55 (IST)
Asian Games 2023: ब्रिज में आया रजत पदक
 भारतीय पुरुष टीम एशियाई खेलों की ब्रिज प्रतियोगिता में हांगकांग के खिलाफ अंतिम बाधा में हार गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. संदीप ठकराल, जग्गी शिवदासनी, राजू तोलानी और अजय प्रभाकर खरे की भारतीय टीम दो दिनों तक चले छह सत्रों के दौरान किसी भी समय हांगकांग की टीम को चुनौती नहीं दे सकी. पहले दो सत्रों के बाद भारतीय पुरुष 1-2 से पीछे चल रहे थे और उन्होंने खराब शुरुआत करते हुए दिन का पहला सत्र हांगकांग से 32-42 से गंवा दिया. 1-3 से पीछे होने के कारण, भारत को दिन के दूसरे सत्र में जीत की जरूरत थी, लेकिन हांगकांग स्पष्ट रूप से 38-17 से विजेता बना, लेकिन 4-1 की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक विजेता भारत, हांगझू में स्वर्ण पदक मैच में हांगकांग से 152-238.1 से हार गया.
Advertisement
Oct 06, 2023 16:42 (IST)
Asian Games 2023: कुश्ती में एक और ब्रॉन्ज
भारतीय पहलवान अमन ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
Oct 06, 2023 16:33 (IST)
Asian Games 2023: हॉकी में भारत का पहला गोल
9 साल बाद एशियाई चैंपियन बनने की कोशिश कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए मनप्रीत सिंह ने पहला गोल किया है. पहले क्वाटर में कोई गोल नहीं हुआ. हालांकि, भारत के पास मौका था और उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन जापान ने भारत को इस मौको को भुनाने नहीं दिया. हालांकि, दूसरे क्वाटर में भारत ने गोल किया.
Advertisement
Oct 06, 2023 16:16 (IST)
Asian Games 2023: फ्रीस्टाइल में एक और पदक, अब 101 मेडल कंफर्म
महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती में भारत की किरण ने थाईलैंड की अरिउंजरगल गनबत को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता है. इससे अब यह भारत के लिए 101 पदक पक्के हो गए हैं. यह भारत का 92वां पदक है.
Oct 06, 2023 16:15 (IST)
Asian Games 2023: हॉकी में गोल्ड की उम्मीद
भारत का हॉकी में गोल्ड मेडल मैच चालू है. भारत के सामने जापान की चुनौती है. भारत अगर इस इवेंट में गोल्ड जीतता है तो वो सीधे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेगा. ऐसे में यह मैच काफी अहम है.
Advertisement
Oct 06, 2023 15:24 (IST)
Oct 06, 2023 15:24 (IST)
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का सामना एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान से होगा. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया है.
Advertisement
Oct 06, 2023 15:14 (IST)
Asian Games 2023:
Oct 06, 2023 15:10 (IST)
Asian Games Live: भारत के 100 मेडल कंफर्म
भारत ने अब तक 91 मेडल जीत लिए हैं और 9 और मेडल उसके कंफर्म है. ऐसे में भारत के 100 मेडल कंफर्म हुए. भारत ने इससे पहले कभी भी एशियन गेम्स में 100 पदक नहीं हासिल किए हैं.
Oct 06, 2023 14:54 (IST)
Oct 06, 2023 14:53 (IST)
Asian Games 2023: सोनम ने फ्रीस्टाइल 62 कुश्ती में कांस्य पदक जीता
सोनम ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा कांस्य पदक मैच में चीन की जिया लॉन्ग को हराकर पदक अपने नाम किया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. सोनम शुरुआत से ही आक्रमक नजर आईं और अपनी प्रतिद्वंद्वी चीन की जिया पर हावी रही. पहले पीरियड के बाद वह 3-0 से आगे रही. दूसरे पीरियड के शुरू होते ही चीनी खिलाड़ी द्वारा लेग लॉक किया गया, जिससे सोनम हैरान रह गई. सोनम से बचाव करने की कोशिश की और इस खतरनाक हमले में केवल दो अंक गंवाए. सोनम इसके बाद भी 3-2 से आगे रहीं. आखिर में 2 मिनट से भी कम समय बचे थे और सोनम ने चीनी खिलाड़ी को पकड़ लिया और उसे घेरे से बाहर फेंक दिया और अपनी बढ़त 4-2 की. आखिरी के कुछ सेकेंड में मुकाबला काफी रोमांचक रहा. जिया लॉन्ग ने पैर पर हमला किया और स्कोर 4-4 किया. लेकिन अंत में सोनम ने टेकडाउन किया और दो अंक की बढ़त बना ली. जिया लॉन्ग ने 30 सेकंड से भी कम समय में सोनम को मेट से बाहर कर 6-5 से बढ़त बना ली. आखिरी में सोनम जिया लॉन्ग को गिराने में सफल रहीं और कांस्य पदक अपने किया. सोनम ने 2 अंक से ब्रॉन्ज हासिल किया.
Oct 06, 2023 14:36 (IST)
Oct 06, 2023 14:26 (IST)
Asian Games 2023: पदकों की संख्या 90 हुई
पुरुष टीम द्वारा रिकर्व तीरांदाजी में सिल्वर से भारत के मौजूदा एशियाई खेलों में पदकों की संख्या 90 हो गई है. भारत को 100 के आंकड़े को छूने के लिए 10 और मेडल की जरुरत है और भारतीय दल इसे आसानी से हासिल करता हुआ दिख रहा है.
Oct 06, 2023 14:17 (IST)
Asian Games 2023: रिकर्व टीम को सिल्वर
भारत के अतामु, धीरज और तुषार की पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में हारे. भारतीय तिकड़ी को मिला सिल्वर मेडल. भारत के अतामु, धीरज और तुषार इससे पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 5-3 से हराकर पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में पहुंचे थे. दक्षिण कोरिया ने भारत को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है.
Oct 06, 2023 13:53 (IST)
Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को हराया.
 भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हरा दिया. उनका मुकाबला ईरान और चीनी ताइपे के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. भारतीय टीम ने मैच में शुरुआत से ही अपनी बढ़त बनाई हुई थी. भारत ने पहला हॉफ 30-5 से अपने नाम किया.

Oct 06, 2023 13:48 (IST)
Asian Games 2023: सेपक टकरा में भारतीय टीम को मिला कांस्य पदक
सेपक टकरा में भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला है. भारतीय महिलाओं को सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ 21-10, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिलाओं ने रेगु स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. सेपक टकरा में भारतीय महिलाओं टीम का यह पहला मुकाबला है. इस मुकाबला 30 मिनट तक चला. इस मेडल के साथ ही भारत के 89 मेडल और हो गए हैं. इसके साथ ही भारत मेडल तालिका में चौथे स्थान पर हैं.

Oct 06, 2023 12:37 (IST)
Asian Games 2023: कबड्डी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
कबड्डी में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुरु हो गया है.
Oct 06, 2023 12:14 (IST)
Asian Games 2023: एचएस प्रणय को मिला कांस्य पदक
भारत के एचएस प्रणय एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीन के ली शीफेंग से हारे. कांस्य पदक मिला. एचएस प्रणय चीन के ली शिफेंग से सीधे गेम में हार गए (16-21, 9-21). प्रणय का पदक नई दिल्ली 1982 खेलों में सैयद मोदी के कांस्य के बाद एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा में भारत का पहला पदक है.
Oct 06, 2023 10:08 (IST)
Asian Games 2023: बजरंग पहुंचे सेमीफाइनल में
बजरंग ने बहरीन के पहलवान को हरकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टेकडाउन के बाद बजरंग ने अपनी बढ़त 4-0 कर ली और पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली. मौजूदा चैंपियन को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई.

Oct 06, 2023 10:05 (IST)
Asian Games 2023:
भारत के यश नेन्से ने घुड़सवारी कूद व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 24वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Oct 06, 2023 09:51 (IST)
Asian Games 2023: फ्रीस्टाइल कुश्ती में मेडल की उम्मीद
भारत की सोनम और किरण क्रमशः महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 और 76 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल में भारत की राधिका मंगोलिया की डेलगेरमा से हार गईं. पहला राउंड हारने के बाद, 57 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ईरान के इब्राहिम खारी से हुआ. उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए 19-8 से जीत दर्ज की. फिलीपींस के रोनिल टुबोग के खिलाफ 16वें राउंड के मुकाबले में बजरंग पुनिया को कोई परेशानी नहीं हुई. 65 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारतीय ने 10-0 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
Oct 06, 2023 09:14 (IST)
Asian Games 2023: India vs Bangladesh, Semi Final: भारत पहुंचा फाइनल में
भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने पहले साई किशोर के तीन विकटों के दम पर बांग्लादेश को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ जायसवाल का विकेट गंवाया और 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 और तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश इस मुकाबले में भारत के सामने कहीं भी नहीं ठहरी.
Oct 06, 2023 09:10 (IST)
Asian Games 2023: रिकर्व में मिला ब्रॉन्ज

भारत ने वियतनाम के खिलाफ पहला सेट 56-52 के स्कोर के साथ 2-0 की बढ़त ली. कांस्य पदक मुकाबले में भारतीयों की शानदार शुरुआत की. हालांकि, दूसरे सेट में वियतनाम ने वापसी की और वियतनाम ने दूसरा सेट सिर्फ एक अंक के अंतर से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. भारत दूसरा सेट 55-56 से हार गया. तीसरा सेट जीतते ही भारत ने 2 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. चौथे और अंतिम सेट में लय बरकरार रखते हुए भारतीय तीरंदाजों ने एशियाई खेलों की महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम को रिकर्व के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया से हार का सामना करना पड़ा और महिला टीम की गोल्ड की उम्मीद खत्म हुई. कोरिया ने सेमीफाइनल में भारत को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
Oct 06, 2023 07:49 (IST)
Asian Games 2023: कबड्डी के फाइनल में भारतीय महिलाएं
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. मैच में भारतीयों का पूरा दबदबा रहा. फाइनल में चीनी ताइपे और ईरान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से भारतीय महिलाओं का सामना होगा.
Oct 06, 2023 07:45 (IST)
Asian Games 2023: India vs Bangladesh, Semi Final
12.0 ओवर बांग्लादेश 54/5. अफीफ हुसैन 11(14) जेकर अली 2(6)

बांग्लादेश ने शुरुआत के ओवरों में ही विकेट खोए और टीम उससे उबर नहीं पाई. बांग्लादेश को चौथा झटका तिलक वर्मा ने दिया तो पांचवा झटका साई किशोर ने दिया और अपना दूसरा विकेट झटका. बांग्लादेश की टीम संघर्ष भी नहीं कर पा रही है. भारतीय टीम आसानी से पदक की तरफ बढ़ती हुई.
Oct 06, 2023 07:17 (IST)
Asian Games Live: India vs Bangladesh Semifinal
6.0 ओवर: बांग्लादेश 21/3 जाकिर हसन 0(2) परवेज़ हुसैन इमोन 13(22)

वाशिंगटन सुंदर ने मैच के अपने दूसरे ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है. जबकि साई किशोर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. बांग्लादेश को बैक-टु-बैक ओवरों में झटके लगे हैं.

Oct 06, 2023 07:02 (IST)
Asian Games LIVE: कबड्डी में भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल से
कबड्डी में भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल से. यह सेमीफाइनल मुकाबला है और भारतीय महिलाएं जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगी.

दोनों टीमें

भारत: साक्षी कुमारी, पुष्पा, निधि शर्मा, प्रियंका, रितु नेगी, पूजा हथवाला, ज्योति

नेपाल: मानमती बिस्ट, मेनुका कुमारी राजबंशी, जयंती बडू, सुनीता थापा, रबीना चौधरी, अनुजा कुलुंग राय, गंगा घिमिरे
Oct 06, 2023 07:01 (IST)
Asian Games LIVE: रिकर्व तीरंदाजी के सेमीफाइन में भारतीय तिकड़ी
भारत ने चौथा और अंतिम सेट को 56-51 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत अगर अपने पदकों की संख्या को 100 करना चाहता है तो उसे इस स्पर्धा में पदक की जरूरत है और सेमीफाइनल में जीत उसे एक कदम और करीब ले जाएगी. जापान ने तीसरा सेट 54-53 से जीता था. लेकिन भारत ने 6-2 की स्कोर लाइन से मैच अपने नाम किया.

Oct 06, 2023 06:57 (IST)
Asian Games Live: भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच

1.0 ओवर, बांग्लादेश 1/0. महमूदुल हसन जॉय 0(1) परवेज़ हुसैन इमोन 1(5). भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की है.
Oct 06, 2023 06:54 (IST)
Asian Games Live: महिला रिकर्व टीम क्वाटर फाइनल में मजबूत स्थिति में
भारत की अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर अब महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में जापानी तिकड़ी के खिलाफ मुकाबले में हैं. भारतीय तिकड़ी मे जापान के खिलाफ पहला सेट 53-49 से अपने नाम किया है. इसके बाद भारत ने दूसरा सेट 56-54 से अपने नाम किया. भारतीय टीम रिकर्व में जापान के खिलाफ 4-0 से आगे चल रही है.
Oct 06, 2023 06:48 (IST)
Asian Games Live:
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रकीबुल हसन, हसन मुराद, मृत्युंजय चौधरी, रिपन मोंडोल

भारत प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह
Oct 06, 2023 06:43 (IST)
Asian Games Live: भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच
भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
Oct 06, 2023 06:40 (IST)
Asian Games Live:
भारत को आज पुरुष क्रिकेट टीम से उम्मीद होगी कि ऋतुराज की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाकर एक और पदक पक्का करें तो हॉकी टीम आज गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेलेगी. इसके अलावा तीरंदाजी में आज और पदक आने की पूरी संभावना है.
Oct 06, 2023 06:38 (IST)
Asian Games Live:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के एशियन गेम्स के लाइव कवरेज पर. एशियाई खेलों में भारत धीरे-धीरे पदक के शतक के करीब पहुंच रहा है. 12वां दिन भले ही कुश्ती में निराशा मिली हो, लेकिन कंपाउंड तीरंदाजी में भारत को स्वर्ण पदक मिले. आज भारत को उम्मीद होगी कि पदकों की संख्या 90 के पार हो. भारत तालिका में 21 स्वर्ण पदक, 32 रजत और 33 कांस्य के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है और उसके कुल 86 पदक हैं.
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Nagina MP Chandrashekhar ने हिंसा में CBI जांच की मांग की
Topics mentioned in this article