Asian Games 2023 Day 6: हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के छठे दिन हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 खेलों का छठा दिन भारतीयों के लिए खासा अच्छा रहा. शूटरों ने छठे दिन भी दबदबा कायम रखते हुए स्वर्ण पदक तो जीता ही, साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों के इतिहास में सबसे ज्यादा पदक जीतने का कारानामा भी कर दिखाया.पलक और ईशा सिंह दोनों ने 10 मी. एयर पिस्टल वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतते हुए दिखाया कि भारत के निशानेबाजों का दबदबा वक्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है. भारत ने 10 मी. एयर पिस्टल के टीम वर्ग में भी रजत पद जीता, लेकिन दिन का आकर्षण समापन से पहले कांस्य पदक जीतने वाली किरन बालियान रहीं. उन्होंने भारत को गोलाफेंक में कांस्य पदक दिलाया, जो भारतीय महिला खेलों के लिहाज से बड़ी बात है. भारत की स्कवॉश टीम ने फाइनल में पहुंचकर रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है, तो वहीं बॉक्सिंग में स्टार निकहत जरीन ने भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल करके कांस्य सुनिश्चित कर दिया है. महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 6-0 से धो दिया, तो बैडमिंटन में पुरुष टीम ने भी नेपाल को 3-0 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर कांस्य सुनिश्चित कर दिया. कुल मिलाकर छठे दिन की समाप्ति पर भारत के कुल 33 पदक (8 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य) हो गए हैं और वह एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए नंबर चार पर आ गया है
(मेडल टैली)
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 28
हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के छठे दिन हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 खेलों का छठा दिन भारतीयों के लिए खासा अच्छा रहा. छठे दिन की समाप्ति पर भारत के कुल 33 पदक (8 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य) हो गए हैं और वह एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए नंबर चार पर आ गया है..तो आप हमें इजाजत दीजिए.. कल शनिवार सुबह आपसे फिर मुलाकात होगी..अपना ध्यान रखिएगा..गुड नाइट
भारतीय पुरुष टीम ने फिलिपींस को 3.5-0.5, तो महिला टीम ने मंगोलिया को 3.5-0.5 से हराया
हैमर थ्रो में कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा तान्या और रचना का
हूटर बजा...इसी के साथ मैच खत्म हुआ..भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को 6-0 से हरा दिया
एथलेटिक्स की दो मेडल इवेंट हैं..एक शुरू हो चुकी है....
भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर वन के बाद मलयेशिया के खिलाफ 4-0 की बढ़त बना रखी है. पहले हाफ में भारत के आक्रामक खेल के आगे मलेशिया टीम एकदम हत्थे से उखड़ गई
Asian Games 2023 Live: भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले एशियाई खेलों के मिश्रित युगल टेनिस फाइनल में पहुंच गए हैं.
Asian Games 2023 Day 6 Live: निशानेबाजी में पदक के बाद भारत को स्क्वैश में मिला कांस्य पदक
Asian Games Live Updates: भारत की प्रियंका गोस्वामी और विकास सिंह क्रमशः महिला और पुरुष 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.














