Asian Games 2023, September 24: चीन के हांगझाऊ में शनिवार को एशियाई खेलों की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुधवार को शुरू हुए खेलों के पहले दिन भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा.पहले दिन भारत के हिस्से में पांच पदक आए. इसमें तीन रजत, तो दो कांस्य पदक रहे. स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विजयी अभियान का आगाज करते हुए प्री-क्वर्वाटरफाइनल में जगह बना ली, तो भारतीय फुटबॉलर टीम म्यंमार के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के साथ ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन महिला वर्ग में टीम हारकर बाहर हो गई. निशानेबाजी और रोइंग और शूटिंग में भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है.
एशियाई खेल 2023 पदक तालिका | एशियाई खेल
Here are the LIVE Updates of Asian Games 2023 Today, Straight from Hangzhou:
म्यंमार के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला जारी है..और फिलहाल भारत 1-0 की बढ़त पर है. यह गोल भारत के लिए कप्तानी सुनील छेत्री ने किया
भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने शुरुआती दौर का मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पहले राउंड में गुयेन थाई टैम को 1-0 से हराया.
एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम का अभियान खत्म हो गया.उसे थाईलैंड के हाथों 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम ने कोशिश खूब की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं ही मिली. थाईलैंड के लिए परिचैट ने विजयी गोल किया.
सुमित नागल की एकल राउंड में जीत के बाद, साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने प्री क्वार्टर में नेपाल के अभिषेक बस्तोला और प्रदीप खड़का को आसानी से हरा दिया.
बॉक्सिंग में भारत ने शानदार आगाज किया है. प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. जॉर्डन की मुक्केबाज को हराकर प्रीति ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.
क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत को सीधे गेमों में हराया. वे पदक की दौड़ से बाहर हो गये हैं.
Asian Games Live Update: तनीक्षा खत्री ने एना अरोड़ा को 15-11 से हराया, 16वें राउंड में आज दोपहर 1:30 बजे उनका मुकाबला उज़्बेक फ़ेंसर शाखज़ोदा एगंबरडिएवा से होगा.
स्टार तैराक श्रीहरि नटराज और भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में रविवार को क्रमश: सौ मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक और चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल में प्रवेश कर लिया.
क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा, जो शुरुआती सेट में 10-6 से आगे है.
भारतीय महिला टीम अपने पूल F में हांगकांग के खिलाफ चीन से 0-38 से हार झेलनी पड़ी है. वे आज जापान के खिलाफ अगले ग्रुप गेम में फिर से कोर्ट पर होंगी.
रोइंग में भारत के लिए दूसरा रजत पदक आया है, पुरुषों की आठ इवेंट टीम ने 5:43.01 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रहा है.
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने उज़्बेकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर मैच को एकतरफा कर दिया है.
अबतक कैसा रहा है भारत के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस
Asian Games 2023 Updates: हॉकी का मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है.
Asian Games 2023: क्रिकेट- भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि भारतीय महिला टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. अब भारतीय महिला टीम फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए मुकाबला करेगी.
भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है चूंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है । फाइनल आज ही होना है. क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631 . 9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही . चीन की तीनों निशानेबाज हान जिआयु , हुआंग युटिंग ओर वांग झिलिन फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं दक्षिण कोरिया की ली युंसिओ, मंगोलिनया की जी नंदिनजाया और चीनी ताइपै की चेन चि ने भी फाइनल में प्रवेश किया.
Asian Games 2023 Live Updates: भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है, बांग्लादेश की टीम केवल 51 रन पर ऑलआउट हो गई है.
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में 6:28.18 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहे हैं. चीन ने 6:23.16 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान (6:33.42 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला. भारत के लिए यह दूसरा पदक है.अब तक 2 रजत पदक भारत जीत चुका है.
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने बाधाओं को पार करते हुए लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में 6:28:18 समय के साथ रजत पदक जीता. चीन ने भारतीय जोड़ी से 5:02 सेकेंड तेज रहकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.
रमिता और मेहुली ने व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने रजत पदक जीता. रमिता, मेहुली और चौकसे की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल किए हैं, जिससे वे चीन (1896.6) के ठीक बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत के अंजुल नामदेव ने वूशु में शानदार शुरुआत की, उन्होंने 9.710 का स्कोर हासिल किया और वर्तमान में पुरुष चांगक्वान में रजत पदक की स्थिति में हैं.
बांग्लादेश महिला ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. अबतक बांग्लादेश ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं.