Asian Games 2023: एशियाई खेलों में शूटरों का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कब्जाए इतने पदक

Asian Games 2023: फाइनल में स्वप्निल और ऐश्वर्य दोनों स्वर्ण की दौड़ में थे. ऐश्वर्य ने 459 .7 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता जबकि चीन के डु लिंशू ने 460. 6 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हांगझोउ:

भारत के युवा निशानेबाजों का एशियाई खेलों में सोना उगलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जब दो स्वर्ण और तीन रजत का इजाफा करके उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया. पिछले छह दिन में भारतीय निशानेबाजों ने छह स्वर्ण और सात रजत समेत 18 पदक जीते हैं. इससे पहले एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 दोहा खेलों में था जब 14 पदक जीते थे. पलक गूलिया और ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते. वहीं टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा ( 579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) का कुल स्कोर 1731 रहा. चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है. चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला. इसके बाद 22 वर्ष के ऐश्वर्य ने राइफल थ्री पोजिशंस में रजत पदक जीता.

पलक और ईशा ने व्यक्तिगत वर्ग में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किए. 17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता. पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला. पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है. उसने फाइनल में 242.1 स्कोर किया, जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है.  ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है. वहीं, ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी. ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239. 7 स्कोर किया ।

Advertisement

पुसषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण ( 587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया. चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला.

Advertisement

ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. अखिल पांचवें स्थान पर रहते हुए भी फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि आठ टीमों के फाइनल में एक देश से दो ही प्रतियोगी भाग ले सकते हैं. अगले साल पेरिस ओलंपिक में पदक उम्मीद स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 591 स्कोर किया. ऐश्वर्य का भी यही स्कोर था लेकिन इनर 10 ज्यादा मारने के कारण स्वप्निल शीर्ष रहे.

Advertisement

फाइनल में स्वप्निल और ऐश्वर्य दोनों स्वर्ण की दौड़ में थे. ऐश्वर्य ने 459 .7 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता जबकि चीन के डु लिंशू ने 460. 6 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. स्वप्निल पूरी स्पर्धा में स्वर्ण की दौड़ में जग रहे थे, लेकिन एक खराब शॉट पर 7. 6 ही स्कोर कर पाने के कारण वह पहले से पांचवें स्थान पर खिसक गए. इससे पदक की दौड़ से बाहर होकर चौथे स्थान पर रहे. ऐश्चर्य ने 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य तथा रजत पदक जीते.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking
Topics mentioned in this article