खेल जगत में 'दुर्व्यवहार' का एक और मामला, भारतीय U17 महिला फुटबॉल टीम के कोच पर AIFF ने कार्रवाई की

AIFF ने भारतीय U17 महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच को एक नाबालिग खिलाड़ी से कथित 'दुर्व्यवहार' के आरोप में निलंबित करते हुए यूरोप दौरे से वापस बुला लिया गया है. फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम अभी यूरोप दौरे पर है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
AIFF ने भारतीय U17 महिला फुटबॉल टीम के कोच पर कार्रवाई की
नई दिल्ली:

भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के साथ जुड़े सहायक कोच को यूरोप के मौजूदा ट्रेनिंग दौरे पर एक नाबालिग खिलाड़ी से कथित 'दुर्व्यवहार' के आरोप में निलंबित किया गया है और नॉर्वे से वापस बुलाया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को इस घटना की जानकारी दी है. 

सीओए के बयान के अनुसार, "अंडर-17 महिला टीम में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, टीम अभी यूरोप के अनुभव दौरे पर है. अनुशासनहीनता के मामले में एआईएफएफ की शून्य सहिष्णुता की नीति है.  शुरुआती कार्रवाई के तहत महासंघ ने आगे की जांच लंबित रहने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है."

इसमे कहा गया, "एआईएफएफ ने संबंधित व्यक्ति को टीम के साथ सभी तरह का संपर्क रोकने और भारत तुरंत वापस लौटने को कहा है. उसे स्वदेश लौटने पर आगे की जांच के लिए निजी रूप से पेश होने को कहा गया है."

फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम अभी यूरोप दौरे पर है. वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा. 

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार डायमंड लीग में जीता पदक 

* वर्ल्ड चैम्पियनशिप में Neeraj Chopra की अगुवाई में अमेरिका जाएगी भारतीय एथलेटिक्स टीम 

* जो 90 साल में हो न सका.. क्या ये भारतीय टीम करके दिखाएगी? 

सीओए ने इस मामले में शामिल व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि वह टीम के सहायक कोच एलेक्स एंब्रोस है जिन्होंने नाबालिग खिलाड़ी को 'अनुचित' काम में शामिल होने के लिए बाध्य किया. 

सूत्र के अनुसार मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी स्वयं इस 'घटना' के गवाह थे और उन्होंने तुरंत एआईएफएफ को सूचित किया. 

सूत्र ने कहा, "डेनर्बी के यूरोप से रिपोर्ट भेजने के बाद सीओए ने तुरंत कार्रवाई की और साइ को सूचित किया. दोषी को बिना समय बर्बाद किए वापस बुला लिया गया. एम्ब्रोस को आपराधिक आरोपों का भी सामना करना होगा क्योंकि लड़की नाबालिग है."

Advertisement

पिछले कुछ समय में भारतीय खेलों में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं. हाल में एक महिला साइकिलिस्ट ने राष्ट्रीय कोच पर स्लोवेनिया के ट्रेनिंग दौरे के दौरान अनुचित बर्ताव का आरोप लगाया था.  कोच को बर्खास्त किया गया और वह विस्तृत जांच का सामना कर रहा है. 

महिला सेलर (नौकायन खिलाड़ी) ने भी विदेशी दौरे के दौरान अपने साथ गए कोच पर उन्हें असहज करने के आरोप लगाए. 

Advertisement

इस बीच सदस्य संघों ने सीओए और एआईएफएफ प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एंब्रोस पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है. 

बयान में कहा गया, "राज्य संघ चाहते हैं कि कोच के खिलाफ न सिर्फ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए बल्कि उनका कोचिंग लाइसेंस रद्द करके फुटबॉल से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाए." 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article