डाइमंड लीग के बाद इस टूर्नामेंट में एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, पोलैंड में 23 मई से होगा आयोजन

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neeraj Chopra: डाइमंड लीग के बाद इस टूर्नामेंट में एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra in 71st Janusz Kusocinski Memorial: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था और उन्हें 24 मई को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी करनी थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

चोरजोव में नीरज को दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पोलैंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोवस्की के अलावा साइप्रियन मर्जिग्लोड और डेविड वेगनर जैसे स्थानीय खिलाड़ियों की चुनौती का सामना करना होगा. पोलैंड में होने वाली यह प्रतियोगिता नीरज के लिए सत्र का तीसरा टूर्नामेंट होगा.

नीरज ने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में की.  और अब 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे जहां उन्होंने 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीता और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे.  नीरज चोपड़ा प्रतिष्ठित डाइमंड लीग प्रतियोगिता के दोहा चरण में तीन अन्य हमवतन खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेंगे. यह किसी डाइमंड लीग प्रतियोगिता में भारत के सबसे अधिक प्रतिभागी हैं. यहां 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीतने और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे नीरज पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में किशोर जेना के साथ हिस्सा लेंगे.

Advertisement

जेना ने 2024 में भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और 76.31 मीटर के थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे थे. पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, 2024 के विजेता चेक गणराज्य के जेकब वाडलेच, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनियर के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य दो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह हैं जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डाइमंड लीग में पदार्पण कर रहे हैं. पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भाग ले रही हैं. इस स्पर्धा में वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स-सुनील गावस्कर-सचिन तेंदुलकर नहीं जेम्स एंडरसन ने इन्हें बताया टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: "उसका चेहरा सफेद पड़ गया था...." ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच के बाद कैसा था माहौल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article