'हम करके दिखाते हैं...' गौतम अदाणी ने नेशनल पैरा टीटी में गोल्ड जीतने वाली नूरजहां जामनी को दी बधाई

UTT National Para TT Championships: नेशनल पैरा टीटी 2024-25 में शानदार परफॉर्मेंस करने वाली नूरजहां जामनी को गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UTT National Para TT Championships:

UTT National Para TT Championships: यूटीटी नेशनल पैरा टीटी 2024-25 में नूरजहां जामनी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अदानी एयरपोर्ट्स की कर्मचारी नूरजहां जामनी के  UTT नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड और नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने बधाई दी है. चेयरमैन गौतम अदाणी ने नूरजहां जामनी से मुलाकात भी की. इसके साथ-साथ उन्होंने बंजी जंपिंग से सुर्खियां बटोरने वाले अदाणी ग्रुप के एक और कर्मचारी के मेहता से भी मुलाकात की.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नूरजहां को बधाई देते हुए लिखा, "अदाणी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को ढेरों बधाइयां. यूटीटी नेशनल पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, उसके बाद नेशनल पैरा टेबल टेनिस 2024-25 में महिला सिंगल्स (क्लास 6) में फिर से स्वर्ण, मिक्स डबल्स में रजत और महिला डबल्स में कांस्य पदक जीते. यह अद्भुत सफलता हम सबके लिए गर्व की बात है.”

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर गौतम अदाणी ने तस्वीर शेयर की है उसमें अदाणी समूह के एक और कर्मचारी, के मेहता भी दिखाई दे रहे हैं, जो व्हीलचेयर पर होने के बावजूद ऋषिकेश में बंजी जंपिंग से ख्याती पा चुके हैं. उनके बारे में गौतम अदाणी ने पोस्ट में लिखा, “मेरे साथ एक और निडर विजेता हैं, हमारी बिजनेस डेवलपमेंट टीम से के मेहता, जो हमारे अपने ‘बंजी चैंपियन' हैं..उड़ान उन्हीं को मिलती है जो आसमान छूने का जज्बा रखते हैं. हम करके दिखाते हैं.”

Advertisement

गौतम अदाणी ने बंजी चैंपियन' के मेहता के साहसिक कामयाबी को लेकर लिखा, “ऋषिकेश की ऊंचाई से, व्हीलचेयर में बंधे हुए, के ने जो छलांग लगाई, वह दुनिया को बता गई कि कोई भी मुश्किल, कोई डर, हमारी इच्छाशक्ति को नहीं रोक सकता. के, आप हमें सिर्फ प्रेरित नहीं करते, बल्कि यह भी दिखाते हो कि सच्चा अदाणियन कौन होता है. हम करके दिखाते हैं.”

Advertisement

बता दें कि  ‘हम करके दिखाते हैं' अदाणी समूह का एक मीडिया अभियान है, जो मई 2023 में शुरू हुआ था. इसे ओगिल्वी इंडिया ने तैयार किया था. इस अभियान का संदेश है, “हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं.”

Featured Video Of The Day
BREAKING: Jharkhand के Jamshedpur में भयावह हादसा, चलती कार में LPG Cylinder Blast, यात्री जलकर मरा
Topics mentioned in this article