गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोले गए चाय के स्टॉल का संचालन ट्रांसजेंडर के हाथ में

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को किया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है. 
गुवाहाटी :

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन (Guwahati railway station) पर चाय का ऐसा स्टॉल खोला है, जिसका संचालन और प्रबंधन पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य करते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway ) के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा कि ‘ट्रांस टी स्टॉल' खोलने का विचार एनईएफआर का है और इस पहल को लागू भी इसी ने किया है. उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए एनईएफआर ने ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन का सहयोग लिया है. 

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद ‘ट्रांस टी स्टॉल' का उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को किया. 

गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है. 

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की योजना क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने की है. 

असम ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट उपाध्यक्ष स्वाति बिधान बरूआ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत और ट्रांसजेंडर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :

* गुवाहाटी दोहरा हत्याकांड: मेघालय की खाई से बरामद किए गए शव के हिस्से
* VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
*

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!